विज्ञापन

Special Trains: दिवाली के बाद छठ का सफर आसान, रेलवे ने चलाईं 14 स्पेशल ट्रेनें, रांची-गोरखपुर तक मिलेगी सीधी सीट

Special Train for Chhath Puja 2025: दिवाली के बाद घर वापसी और छठ पूजा के लिए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा बढ़ा दी है. अजमेर मंडल से आज से कुल 14 त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है. ये ट्रेनें वलसाड, हिसार, रांची और समस्तीपुर जैसे प्रमुख गंतव्यों के लिए सेवा देंगी और यात्रियों को भीड़ से राहत दिलाएंगी.

Special Trains: दिवाली के बाद छठ का सफर आसान, रेलवे ने चलाईं 14 स्पेशल ट्रेनें, रांची-गोरखपुर तक मिलेगी सीधी सीट
अजमेर मंडल से आज से शुरू हुई 14 त्योहार स्पेशल ट्रेनों की सेवा. (सांकेतिक तस्वीर)
IANS

Rajasthan News: दीपावली का त्योहार समाप्त हो चुका है और अब देश के विभिन्न हिस्सों से अपने घरों को गए यात्रियों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी के साथ, छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण पर्व के लिए बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले यात्रियों की भीड़ भी चरम पर है. इस टिकटों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक बड़ा और समय पर उठाया गया कदम लिया है. अजमेर रेल मंडल से आज, यानी 24 अक्तूबर 2025 से, कुल 14 त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है.

यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम

मंडल रेल प्रबंधक (DRM) राजू भूतड़ा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'दीपावली के तुरंत बाद और छठ पूजा के मद्देनजर स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बहुत बढ़ जाती है. हमने इस बढ़ती भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी तरह की भगदड़ या अव्यवस्था से बचने के लिए, रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों दोनों में अतिरिक्त स्टाफ और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों को तैनात किया गया है. यात्रियों को सही प्लेटफॉर्म, ट्रेन की जानकारी और आपातकालीन सहायता के लिए प्रमुख स्थानों पर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं. वेटिंग लिस्ट की लंबी कतारों को देखते हुए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि हर यात्री को सुगमता से सीट मिल सके, कई स्पेशल और नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं.'

रांची, गोरखपुर और समस्तीपुर तक सीधी कनेक्टिविटी

अजमेर मंडल से शुरू हुई ये 14 त्योहार स्पेशल ट्रेनें विशेष रूप से उन यात्रियों को राहत देंगी, जो राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों से उत्तर भारत और पूर्वी भारत की ओर यात्रा करते हैं. रांची, समस्तीपुर, गोरखपुर, बेगूसराय, हिसार, भिवानी, हरिद्वार, रोहतक, वलसाड और बांद्रा टर्मिनस के लिए आज से 14 त्योहार स्पेशल ट्रेनें रवाना होंगी. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने इन ट्रेनों का आज का शेड्यूल जारी किया है. 

कब, कितने बजे रवाना होगी कौन सी ट्रेन?

ट्रेन का नाममार्गप्रस्थान समय (आज से)
वलसाड–हिसार स्पेशलवलसाड से हिसार04:50 बजे
अजमेर–भिवानी स्पेशलअजमेर से भिवानी17:30 बजे
वलसाड–खातीपुरा स्पेशलवलसाड से खातीपुरा04:25 बजे
खातीपुरा–वलसाड स्पेशलखातीपुरा से वलसाद22:05 बजे
भावनगर–शकूरबस्ती स्पेशलभावनगर से शकूरबस्ती02:10 बजे
हरिद्वार–साबरमती स्पेशल    हरिद्वार से साबरमती13:15 बजे
साबरमती–गोरखपुर स्पेशलसाबरमती से गोरखपुर16:00 बजे
दौराई–समस्तीपुर स्पेशलदौराई से समस्तीपुर21:20 बजे
अजमेर–रांची स्पेशलअजमेर से रांची23:05 बजे
बांद्रा टर्मिनस–जयपुर स्पेशलबांद्रा से जयपुर07:15 बजे
जयपुर–डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशलजयपुर से डॉ. अंबेडकर नगर15:05 बजे
साबरमती–बेगूसराय स्पेशलसाबरमती से बेगूसराय21:05 बजे
बेगूसराय–साबरमती स्पेशलबेगूसराय से साबरमती19:05 बजे
मदार जंक्शन–रोहतक स्पेशलमदार जंक्शन से रोहतक04:30 बजे

ये भी पढ़ें:- जेल के अंदर 'संजय बिहारी केस' के दोषी की संदिग्ध मौत; हार्ट अटैक या कुछ और?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close