विज्ञापन

नाम सतुआ बाबा, लेक‍िन शौक लग्‍जरी, ड‍िफेंडर और पोर्श के बाद डेढ़ करोड़ की खरीदी एक और कार 

प्रयागराज के माघ मेले में आए सतुआ बाबा सोशल मीड‍िया पर छाए हुए हैं. लेक‍िन, वजह उनकी तप और तपस्‍या नहीं, बल्‍क‍ि लग्‍जरी जीवन है. 

नाम सतुआ बाबा, लेक‍िन शौक लग्‍जरी, ड‍िफेंडर और पोर्श के बाद डेढ़ करोड़ की खरीदी एक और कार 
सतुआ बाबा ने एक और लग्जरी कार खरीदी.

प्रयागराज में हर साल संगम तीरे लगने वाले माघ मेले में लोग ताप और स्‍नान के ल‍िए आते हैं. पापों से मुक्‍त‍ि और मोक्ष की कामना के उद्देश्‍य से गंगा, यमुना और सरस्‍वती के संगम में डुबकी लगाते हैं. एक महीने तक कल्‍पवास के साथ दान, जप और तप करते हैं. लेक‍िन, इस बार के माघ मेले में सतुआ बाबा त्‍याग और तप के ल‍िए नहीं, बल्कि अपने लग्‍जरी जीवन के ल‍िए सोशल मीड‍िया पर छाए हैं. सोशल मीड‍िया पर उनकी सादगी नहीं, लग्‍जरी जीवन की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है.

पोर्श खरीदने पर चर्चा में आए 

सतुआ बाबा सबसे अध‍िक चर्चा में तब आए, जब वे 3 करोड़ की ड‍िफेंडर कार से आए थे. इसके बाद उन्होंने 5 करोड़ की पोर्श कार खरीदी. ड‍िफेंडर और पोर्श टर्बो के साथ उन्होंने अपनी फोटो भी सोशल मीड‍िया पर शेयर की थी. इसके बाद सोशल मीड‍िया पर उन्हें ट्रोल कर दिया. अब सतुआ बाबा ने मर्स‍िडीज-बेंज GLS 450 खरीदी है, ज‍िसका वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

"संसाधन भोगियों के नहीं, योगियों के हैं"

सतुआ बाबा माघ मेले में पोर्श कार में घूमने के दौरान NDTV से कहा, "ये संसाधन भोग‍ियों के नहीं योग‍ियो के हैं." उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, "एक समय था जब सरकार में रहते हुए प्राइवेट जहाजों पर नाच-गाने वालों को बुलाया जाता था. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी का दौर है, जब सनातन का डंका देश-दुनिया में बज रहा है."

"सतुआ प्रसाद में दिया जाता रहा"

सोशल मीड‍िया यूजर MamtaTripathi80 ने X पर ल‍िखा, "अध्यात्म का रास्ता Porsche गाड़ी में  बैठकर मिलेगा…भक्तों. ये अदभुत ज्ञान दिया है श्री श्री 1008 सतुआ बाबा ने…इनके गुरु जीवन भर सादगी के प्रतीक रहे. इनके आश्रम में सतुआ प्रसाद में दिया जाता रहा,  वो वैभव और लग्ज़री के दास बन गए. 
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close