
Rajasthan: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और डिफेंडर दोबारा चर्चा में है. अशोक गहलोत का डिफेंडर गाड़ी से उतरते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर X यूजर ने पूछा कि अशोक गहलोत ने अखिर डिफेंडर खरीद ही लिया है क्या? जब इस वायरल वीडियो की सच्चाई के लिए पूर्व सीएम अशोक गहलोत से NDTV ने संपर्क किया तो पता चला कि उन्होंने डिफेंडर गाड़ी नहीं खरीदा है. पुरानी गाड़ी से ही चल रहे हैं.
चुनाव प्रचार के दौरान का है वीडियो
पूर्व सीएम अशोक गहलोत बीकानेर में चुनाव प्रचार में किसी के डिफेंडर से उतरते हुए दिखे थे, अब वही वीडियो समर्थक ट्वीट कर रहे हैं. क्योंकि जुलाई में जयपुर के ग्रामीण इलाके में उनका प्रशंसक शिंभुदयाल सैनी ने उनसे आग्रह किया था कि आप एक काली रंग के डिफेंडर खरीद लें. दूसरे राजनेताओं जैसे, जिसपर अशोक गहलोत का बयान था कि मुझे मेरी पुरानी गाड़ी ही पसंद है.
लो जी गहलोत साहब को अभी कुछ दिन पहले एक समर्थक ने कहा था कि आप भी डिफेंडर गाड़ी ले लो
— Rahul Saini Chomu INC (@RahulsainiINC1) August 4, 2025
इसके थोड़े दिन बाद ही आज गहलोत साहब डिफेंडर गाड़ी में नजर आये @ashokgehlot51 pic.twitter.com/kmDFMcpVcM
"डिफेंडर गाड़ी में घूमा करिए"
शिंभुदयाल सैनी ने गहलोत से कहा था कि आप डिफेंडर गाड़ी में घूमा करिए. इसके बाद गहलोत ने सवाल किया कि डिफेंडर गाड़ी क्या होती है. समर्थक ने कहा, "ब्लैक कलर की डिफेंडर गाड़ी में आपको चलना चाहिए. आप बरसों से ही एक गाड़ी में चल रहे हैं, आजकल तो नेता हर तीसरे महीने गाड़ी बदलते हैं." इसके बाद गहलोत ने कहा था कि इस गाड़ी में दिक्कत क्या है. बातचीत खत्म होने के बाद वहां मौजूद कई समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी भी ली थी.
"अगली बार सीएम बनो तो ब्लैक डिफेंडर में घूमना", समर्थक की मांग पर गहलोत बोले- यह कौनसी गाड़ी? https://t.co/c1IxnEG73S pic.twitter.com/CPjJNrEgtm
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) July 28, 2025
ब्रिटिश कंपनी लैंड रोवर की SUV
डिफेंडर एक एसयूवी है जिसे ब्रिटेन की कार निर्माता कंपनी लैंड रोवर बनाती थी. वर्ष 2008 में इस कंपनी को टाटा मोटर्स ने खरीद लिया है और अब यह जगुआर एंड लैंड रोवर नाम की कंपनी का हिस्सा है. लैंड रोवर की बनाई एसयूवी डिफेंडर का दुनिया में बड़ा नाम है.
लैंड रोवर ने लगभग 40 साल पहले, 1983 में डिफ़ेंडर का निर्माण शुरू किया था. इस साल लैंड रोवर ने डिफेंडर का नया मॉडल Defender 130 लॉन्च किया. डिफेंडर 130 का इंजन 5.0 लीटर का है जिसमें 8 सिलिंडर हैं.
डिफेंडर की कीमत
भारत में डिफेंडर की कीमत 1.05 करोड़ रुपये से शुरू होती है. लेकिन इसके कई वेरिएंट हैं जिनकी कीमतें अलग-अलग हैं. डिफेंडर के सबसे महंगे वेरिएंट का नाम ओक्टा (Octa) है और अशोक गहलोत का समर्थक शायद उनसे इसी का ज़िक्र कर रहा था क्योंकि ये पूरी ब्लैक एसयूवी है. इस ब्लैक डिफेंडर की कीमत लगभग ढाई करोड़ (2.59 करोड़) रुपये है.
यह भी पढ़ें: खाटूश्यामजी का अनोखा भक्त: ना कोई चाह, न मन्नत कीलों पर लेटकर 17KM की यात्रा कर पहुंचा खाटू