विज्ञापन

बांग्‍लादेश में ह‍िंदुओं पर हो रहे अत्‍याचार पर अशोक गहलोत दुखी, सोशल मीड‍िया पर लिखा- मानवता पर कलंक

राजस्‍थान के पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीड‍िया 'X' पर ल‍िखकर इंद‍िरा गांधी की सरकार को याद क‍िया. केंद्र सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की. 

बांग्‍लादेश में ह‍िंदुओं पर हो रहे अत्‍याचार पर अशोक गहलोत दुखी, सोशल मीड‍िया पर लिखा- मानवता पर कलंक
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत. (IANS)

बांग्‍लादेश में ह‍िंदुओं पर हो रहे अत्‍याचार पर पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने च‍िंता जताया. उन्‍होंने सोशल मीड‍िया 'X' पर ल‍िखा, "बांग्लादेश से हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ बर्बरता की आ रही खबरें विचलित करने वाली हैं. महज 19 दिनों में 5 हिंदुओं की हत्या, और वहां महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार मानवता पर कलंक है."

"इतिहास और भूगोल दोनों बदल दी थीं"

इंद‍िरा गांधी की सरकार को याद करते हुए आगे ल‍िखा, "1971 के उस दौर की यादें आज भी ताजा हैं, जब इंदिरा गांधी जी के नेतृत्व में भारत ने न केवल कूटनीतिक कड़ापन दिखाया था, बल्कि अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से इतिहास और भूगोल दोनों बदल दी थीं. उन्होंने अमेरिका जैसी महाशक्ति तक की परवाह नहीं की, जिसने भारत के खिलाफ अपना सातवां बेड़ा रवाना कर दिया था."  

"भारत सरकार की कूटनीतिक विफलता"

उन्होंने ल‍िखा, "यह भी चिंताजनक है कि ऐसा देश, जिसका निर्माण ही भारत ने किया था. वह भारत के खिलाफ हो गया है. यह भारत सरकार की कूटनीतिक विफलता है.  केंद्र सरकार को 'गहरी चिंता' व्यक्त करने जैसे रस्मी बयानों से आगे बढ़कर ठोस कदम उठाने चाहिए.  पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों के जीवन और मान-सम्मान की रक्षा करना हमारी नैतिक और कूटनीतिक जिम्मेदारी है."

 "प्रधानमंत्री को हस्तक्षेप करना चाहिए"

गहलोत ने आगे ल‍िखा,  "इतिहास गवाह है कि मात्र खोखले नारों से नहीं, बल्कि निर्णायक नेतृत्व से ही निर्दोषों की जान बचाई जा सकती है. प्रधानमंत्री जी को इस मामले में हस्तक्षेप कर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर प्रभावी दबाव बनाना चाहिए." 

यह भी पढ़ें: कमीशन के खेल में फंसे तीनों व‍िधायकों को आज देने होंगे बेगुनाही के सबूत, वरना होगा एक्‍शन! 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close