एमएलए फंड में कमीशन मांगने के आरोपों से जुड़े कथित स्टिंग ऑपरेशन मामले में राजस्थान विधानसभा की एथिक्स कमेटी ने तीन विधायकों को आज पूछताछ के लिए तलब किया है. खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा, हिंडौन से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत को कमेटी के सामने पेश होना होगा. कमेटी स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो के आधार पर विधायकों से सवाल करेगी.
विधायकों से हुई थी पूछताछ
यदि विधायक खुद को निर्दोष बताते हैं तो उसके समर्थन में ठोस और दस्तावेजी प्रमाण भी पेश करने होंगे, इससे पहले 19 दिसंबर को एथिक्स कमेटी ने विधानसभा में तीनों विधायकों से अलग अलग पूछताछ की थी. उस दौरान कमीशन मांगने से जुड़े सवालों पर तीनों विधायक अपनी बेगुनाही के पक्ष में कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर पाए थे, इसके बाद तीनों ने सबूत जुटाने के लिए समय मांगा था.
तीनों विधायकों ने मांगा था समय
बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा ने 15 दिन, कांग्रेस विधायक अनीता जाटव ने 7 दिन और निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत ने 10 दिन का समय मांगा था. अब तय समय पूरा होने के बाद एथिक्स कमेटी ने तीनों को एक ही दिन पूछताछ के लिए बुलाया है. एथिक्स कमेटी के सभापति कैलाश वर्मा ने बताया कि विधायकों द्वारा मांगे गए समय के अनुसार नोटिस जारी किए गए हैं. कमेटी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि विधायक पूरी तैयारी के साथ सभी जरूरी दस्तावेज और सबूत लेकर उपस्थित हों.
स्टिंग ने भ्रष्टाचार के आरोप
यह पूरा मामला एक प्रमुख अखबार के स्टिंग ऑपरेशन से सामने आया. गुप्त कैमरे से रिकॉर्डिंग में विधायक निधि के खर्च में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार दिखा. इसमें खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा हिंडौन से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत शामिल हैं.
वीडियो में कमीशन लेने के गंभीर आरोप लगे हैं. यह खुलासा इतना चौंकाने वाला है कि पार्टियां फौरन सक्रिय हो गईं. अब सबकी नजर समिति की रिपोर्ट पर टिकी है जो राजनीति में नए मोड़ ला सकती है.
यह भी पढ़ें: "कांग्रेस के 3 सांसद राजस्थान के हिस्से का पैसा हरियाणा में खर्च कर रहे", मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म का बड़ा बयान