विज्ञापन

"कांग्रेस के 3 सांसद राजस्‍थान के ह‍िस्‍से का पैसा हर‍ियाणा में खर्च क‍र रहे", मंत्री जवाहर स‍िंह बेढ़म का बड़ा बयान

मंत्री जवाहर स‍िंह बेढ़म का दावा है कि भरतपुर ज‍िले में कोई काम पूरा नहीं हुआ, जबकि कैथल विधानसभा क्षेत्र में 45 लाख रुपये के प्रोजेक्ट पूरे किए गए. 

"कांग्रेस के 3 सांसद राजस्‍थान के ह‍िस्‍से का पैसा हर‍ियाणा में खर्च क‍र रहे", मंत्री जवाहर स‍िंह बेढ़म का बड़ा बयान
राजस्थान सरकार के मंत्री गृह राज्यमंत्री जवाहर बेढ़म. (फाइल फोटो)

राजस्थान के एक मंत्री ने सोमवार को तीन कांग्रेस सांसदों पर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (एमपीएलएडीएस) का राजनीतिक हितों के लिए दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि ये राजस्थान के लिए निर्धारित धनराशि हरियाणा में खर्च कर रहे हैं. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने एक बयान में आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद संजना जाटव (भरतपुर), राहुल कसवान (चूरू) और बृजेंद्र सिंह ओला (झुंझुनू) पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को खुश करने के लिए जनप्रतिनिधि के कर्तव्यों की मर्यादाएं तार-तार कर रहे हैं, और नियमों को ताक में रखकर ‘एमपी-एलएडीएस' निधि का पैसा कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सिंह सुरजेवाला के कैथल विधानसभा में खर्च कर रहे हैं. 

हर सांसद को सालाना 5 करोड़ मिलते हैं  

उन्होंने कहा, "राजस्थान के हिस्से का पैसा इन तीन सांसदों के राजनीतिक भविष्य को सुरक्षित करने पर हरियाणा में खर्च किया जा रहा है." बेढ़म ने कहा कि सांसद विकास निधि के नियमों के अनुसार हर सांसद को सालाना पाचं करोड़ रुपये मिलते हैं जिसमें से अधिकतम 25 लाख रुपये अपने क्षेत्र के बाहर खर्च कर सकते हैं तथा आपदा में वह एक करोड़ रुपये तक आवंटित कर सकते हैं. 

"3 सांसद सांसद निधि का बड़ा हिस्सा कैथल भेज रहे" 

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के तीनों सांसद अपनी सांसद निधि का बड़ा हिस्सा हरियाणा के कैथल जिले में भेज रहे हैं, जबकि उनके अपने क्षेत्रों भरतपुर, चूरू और झुंझुनू में विकास कार्य अधूरे पड़े हैं.  उन्होंने दावा किया कि संजना जाटव ने 45 लाख रुपये, राहुल कसवान ने 50 लाख रुपये और बृजेंद्र सिंह ओला ने 25 लाख रुपये कैथल में विकास कार्यों के लिए आवंटित किए.

सांसद संजना जाटव पर लगाए गंभीर आरोप 

उन्होंने कहा कि आश्चर्य है कि राजस्थान की जनता ने उनको वोट दिया, लेकिन वे विकास के लिए पैसे हरियाणा को दे रहे हैं.  बेढ़म ने यह भी आरोप लगाया कि भरतपुर सांसद संजना जाटव ने सांसद विकास निधि के तहत 142 कार्यों की सिफारिश की, जिनमें से सिर्फ 37 कार्य ही पूरे हुए हैं और वे सभी अलवर ज़िले में हैं. 

"नियमों के दायरे में रहकर काम किया"

कांग्रेस सांसद संजना जाटव ने NDTV से कहा कि सांसद निधि के नियमों के दायरे में रहकर काम किया. संजना ने कहा कि उनके क्षेत्र में भी सुरजेवाला ने एक करोड रुपए दिए हैं.  विकास कार्यों के लिए दूसरे राज्यों में नियमों के मुताबिक कुछ पैसा दिया जा सकता है. संजना जाटव का आरोप है कि बीजेपी के राज्यसभा सदस्यों ने भी दूसरे राज्यों में सांसद निधि का पैसा दिया है. 

"कुछ सीमित पैसा देने का प्रावधान"

चूरू सांसद राहुल कस्वां ने NDTV को दिए बयान में बताया कि सांसद निधि के नियमों में प्रावधान है. दूसरे राज्यों में कुछ सीमित पैसा देने का प्रावधान है. सांसद के हाथ में केवल काम की सिफारिश करना है. काम की मंजूरी और दूसरे प्रावधान देखना अधिकारियों का काम है. 

यह भी पढ़ें: रावला मंडी में धार्मिक जुलूस में चुपके से शामिल हुए दो विदेशी नागरिक, सीआईडी ने पकड़ा; कोई साजिश तो नहीं?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close