राजस्थान में अनूपगढ़ के संवेदनशील सीमावर्ती रावला मंडी क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार को एक धार्मिक जुलूस में शामिल दो विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार, धार्मिक जुलूस के दौरान अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने कार्रवाई की. प्रारंभिक सत्यापन के बाद दोनों विदेशियों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.
चेकोस्लोवाकिया के हैं दोनों नागरिक
सूत्रों ने बताया कि शुरू में दोनों को जर्मन नागरिक माना गया था, लेकिन जांच में पता चला कि वे चेकोस्लोवाकिया से हैं. पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने कहा, "तलाशी में उनके पास से कोई संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई. वे अनजाने में सीमा संवेदनशील क्षेत्र में आ गए थे. वे अपने दोस्तों के साथ आए थे. दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है."
राजला भारत-पाकिस्तान सीमा का संवेदनशील क्षेत्र
रावला भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है, जहां बिना पूर्व अनुमति विदेशी नागरिकों का प्रवेश प्रतिबंधित है. पुलिस ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, दोनों अपने एक मित्र से मिलने रावला आए थे और बाद में जुलूस में शामिल हो गए. पुलिस अब उनकी पहचान, यात्रा दस्तावेज, यात्रा के उद्देश्य की जांच की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या उनके पास प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश की आवश्यक अनुमति थी.
यह भी पढ़ें: खाटूश्यामजी दर्शन करने गया था परिवार, 24 घंटे में हो गया 'चमत्कार'; परिवार बोला- बाबा श्याम ने बचाया