विज्ञापन

Rajasthan: घर से महज 200 मीटर दूर मिला टीचर का शव, पास ही बेसुध मिली दुल्हन; 3 महीने पहले ही हुई थी शादी

रावला के 1-KLM गांव में आधी रात को जो हुआ उसने सबको दहला दिया. स्कूल टीचर की संदिग्ध मौत और पत्नी का बेसुध मिलना क्या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है? फोन स्विच ऑफ और सिर पर चोट के निशान... जानिए पूरी कहानी.

Rajasthan: घर से महज 200 मीटर दूर मिला टीचर का शव, पास ही बेसुध मिली दुल्हन; 3 महीने पहले ही हुई थी शादी
रावला में सनसनी: सड़क किनारे संदिग्ध हालत में मिला शिक्षक का शव, सिर पर चोट के निशान और मोबाइल गायब
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के रावला मंडी में शुक्रवार की रात एक खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया. गांव 1 KLM के पास सड़क किनारे एक युवक की खून से सनी लाश मिली, जबकि उसके पास ही उसकी पत्नी बेसुध हालत में पड़ी मिली. चौंकाने वाली बात यह है कि यह वारदात मृतक के घर से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई है.

डीजे संचालक ने देखा खौफनाक मंजर

रात करीब 9:35 बजे गांव के ही डीजे संचालक तोलाराम जब वहां से गुजर रहे थे, तो उन्होंने सड़क किनारे दो लोगों को अचेत अवस्था में देखा. पास जाकर देखा तो वह तोलाराम का पड़ोसी 27 वर्षीय आशीष था. तोलाराम ने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी.

सिर पर गहरी चोट, गायब है मोबाइल

मृतक आशीष के शरीर पर संघर्ष के निशान मिले हैं. उसके सिर पर किसी भारी चीज से हमला करने जैसी गहरी चोटें हैं. सबसे रहस्यमयी बात यह है कि जब तोलाराम ने आशीष की पहचान करने के लिए उसके नंबर पर कॉल किया, तो किसी ने कॉल काट दी और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया. आशीष का मोबाइल अब तक गायब है, जिससे हत्या का शक गहरा गया है.

3 महीने पहले हुई थी शादी, 3 दिन पहले लगी थी नौकरी

आशीष के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. आशीष की शादी महज 3 महीने पहले ही हुई थी और उसने 3 दिन पहले ही एक प्राइवेट स्कूल में टीचर की नौकरी शुरू की थी. उसकी पत्नी फिलहाल बेसुध है और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.

पुलिस के सामने बड़ी गुत्थी

रावला पुलिस थाने के एसआई सुरेश कुमार ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने के लिए दो अहम कड़ियों का इंतजार कर रही है. मृतक की पत्नी का होश में आने पर उसका बयान लिया जाएगा, जिसके बाद केस को समझने में मदद मिलेगी. इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी मौत का असली कारण बताएगी.

ये भी पढ़ें:- 'जासूस' 5 दिन की रिमांड पर, PAK महिला एजेंट के 'हनीट्रैप' में फंसा; WhatsApp चलाने के लिए दिया OTP

LIVE TV देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close