आपने अब तक चोरी के कई मामले सुने और देखे होंगे कि चोरों ने मकान में छत के रास्ते या खिड़की-दरवाजे तोड़कर, फिर सुरंग बनाकर प्रवेश किया, और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, लेकिन कोटा में एक ऐसा मामला आया है, जहां चोर एग्जॉस्ट फैन के होल से घर में घुस रहा था. प्रवेश करते समय चोर उसी में फंस गया. वह काफी देर तक फंसा रहा.
पुलिस का स्टीकर लगी कार से आया था
इस दौरान खाटूश्यामजी गया परिवार घर वापस आ गया. उन्होंने देर रात चोर को एग्जास्ट फैन के छेद में फंसा देखा तो शोर मचाया. शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर आ गए. इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद एग्जास्ट के होल में फंसे चोर को बाहर निकाला. बोरखेड़ा थाना पुलिस ने चोर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस स्टीकर लिखी कार को भी कब्जे में ले लिया. इसी गाड़ी में चोर आया था. आरोपी का नाम पवन है, यह दीगोद का रहने वाला है, फिलहाल बोरखेड़ा क्षेत्र में रहता है. बूंदी के पुलिसकर्मी की गाड़ी चलाता है. उसकी गाड़ी लेकर ही आया था.
कोटा में चोरी की कोशिश कर रहा युवक एग्जॉस्ट फैन के छेद में फंस गया। मकान मालिक के शोर मचाने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, जो पुलिस स्टिकर लगी कार से आया था#Kota #Rajasthan pic.twitter.com/o3huwNozsg
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 6, 2026
खाटूश्यामजी दर्शन करने गया था परिवार
पीड़ित सुभाष कुमार रावत ने बताया कि वे पत्नी के साथ 3 जनवरी को खाटूश्यामजी दर्शन के लिए गए थे. 4 जनवरी की रात को घर लौटे तो उनकी पत्नी ने मेन गेट का ताला खोला, और वे स्कूटी अंदर ले जा रहे थे. स्कूटी की लाइट में उन्होंने देखा कि रसोई में लगे एग्जॉस्ट फैन के छेद से एक व्यक्ति आधा अंदर घुसा हुआ है. यह नजारा देखकर वो हैरान भी हो गए, और डर भी गए.
चोर ने परिवार को धमकी दी
शोर मचाया तो चोर का एक साथी भाग गया, और दूसरा उसमें फंसा रह गया. पकड़े जाने के बाद चोर ने मकान मालिक और वहां मौजूद लोगों को धमकी भी दी की उसे छोड़ दे, उसके कई साथी आसपास मौजूद हैं. लोगों ने उसको नहीं छोड़ा, और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस ने परिवार की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है.
बाबा श्याम ने बचाया घर
सुभाष कुमार रावत ने कहा कि बाबा खाटूश्यामजी ने चमत्कार कर दिया. उनका घर लुटने से बचा लिया. बाबा श्याम की कृपा से ही उनका घर बचा, नहीं तो घर लुट जाता. उन्होंने ही चोरी होने से घर को बचाया है. बाबा श्याम को धन्यवाद दिया है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र के तारीख का ऐलान, राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना