विज्ञापन

कांग्रेस व‍िधायक के ख‍िलाफ लगे पोस्‍टर, ल‍िखे स्‍लोगन- कमीशन खोर गद्दी छोड़

कांग्रेस ने नोटिस में अनीता जाटव से पूरी रिपोर्ट पेश करने और सही तथ्यों से पार्टी को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं.

कांग्रेस व‍िधायक के ख‍िलाफ लगे पोस्‍टर, ल‍िखे स्‍लोगन- कमीशन खोर गद्दी छोड़
विधायक अनीता जाटव के खिलाफ लगे पोस्टर.

ह‍िंडौन स‍िटी में कांग्रेस व‍िधायक अनीता जाटव के ख‍िलाफ पोस्‍ट लगे हैं. पोस्‍टर में स्‍लोगन ल‍िखा गया है- कमीशन खोर गद्दी छोड़. नगर परिषद की विज्ञापन होर्ड‍िंग्स पर भी बड़े-बड़े पोस्टर चस्पा हैं. सोशल मीड‍िया पर भी तेजी से वायरल हो रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने कांग्रेस ने अपनी विधायक अनीता जाटव के खिलाफ नोट‍िस जारी क‍िया है. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) ने अनीता जाटव सात दिन के भीतर जवाब मांगा है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

सोशल मीडिया पर शनिवार सुबह एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसे एक अखबार ने स्टिंग ऑपरेशन बताया है. वीडियो में कांग्रेस विधायक अनीता जाटव के साथ भाजपा विधायक रेवंत राम डांगा और निर्दलीय विधायक रितु बानावत के वीडियो नजर आ रहे हैं. मामला विधायक निधि से फंड मंजूर कराने के लिए रिश्वत मांगने से जुड़ा है.

कांग्रेस ने जारी किया नोटिस 

AICC ने नोटिस में अनीता जाटव से पूरी रिपोर्ट पेश करने और सही तथ्यों से पार्टी को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं. पार्टी ने कहा है कि सात दिन के भीतर जवाब नहीं मिलने पर आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. अनीता जाटव पहली बार कांग्रेस के टिकट पर करौली जिले के हिंडौन से चुनाव लड़ी थीं. कांग्रेस ने 5 बार के विधायक भरोसीलाल जाटव का टिकट काटकर उन्हें टिकट दिया.

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान में घना कोहरा, व‍िज‍िब‍िल‍िटी जीरो; रेंगते रहे वाहन

(NDTV स्वतंत्र रूप से दैनिक भास्कर के स्टिंग ऑपरेशन के तथ्यात्मक होने की पुष्टि नहीं करता) 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close