विज्ञापन

राजस्‍थान में घना कोहरा, व‍िज‍िब‍िल‍िटी जीरो; रेंगते रहे वाहन

शेखावाटी क्षेत्र में सुबह-शाम सर्द हवाओं के साथ तेज सर्दी का असर बना हुआ है. पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में सुबह घना कोहरा रहता है.

राजस्‍थान में घना कोहरा, व‍िज‍िब‍िल‍िटी जीरो; रेंगते रहे वाहन
राजस्थान के श्रीगंगानगर में छाया घना कोहरा.

राजस्‍थान में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. सुबह घना कोहरा रहता है. बीकानेर संभाग के अलावा जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, झुंझुनूं, सीकर के एरिया में आसमान में हल्के बादल छाए रहे. श्रीगंगानगर जिले में सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच गई है, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए, ठंड का असर भी बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान 15 डिग्री के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग ने आने वाले एक-दो दिनों में सर्दी का प्रकोप और बढ़ने की संभावना जताई है.

शीतलहर से लोग घरों में कैद

धौलपुर में सर्द हवाओं के साथ कड़ाके की सर्दी ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. हाईवे और सड़क मार्गों पर आवागमन की रफ्तार थम गई है. घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी फसल के लिए काफी फायदेमंद मानी जा रही है.

नए विक्षोभ से मौसम का मिजाज बिगड़ा  

नए विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ रविवार को जिले में मौसम का मिजाज बिगड़ गया. घना कोहरा होने से वायुमंडल में धुंध छा गई. सड़क मार्गों पर विजिबिलिटी 10 से 15 मीटर तक देखने को मिली है. वाहनों की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई है. वाहन चालक हेडलाइट जलाकर वाहनों की ड्राइविंग कर रहे हैं.

जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित 

शीतलहर से बचने के लिए लोग आग जलाकर अलावो का सहारा ले रहे हैं. लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. कोचिंग सेंटर जाने वाले विद्यार्थी एवं कामदार लोगों को सुबह कड़ाके की सर्दी से सामना करना पड़ा है. शहर के प्रमुख बाजार एवं सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है. रवि फसल के लिए सर्दी काफी फायदेमंद मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के लोगों के लिए खुशखबरी, अब प्रदेश के लोगों को गुजरात के अस्पताल में भी मिलेगा मुफ्त इलाज 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close