विज्ञापन

Kota: सावन के पहले सोमवार को पूजा की तैयारी में जुटी गर्भवती की करंट से मौत, बचाने गया पति भी झुलसा

कोटा के कुन्हाड़ी इलाके की काली बस्ती में रहने वाली प्रिया कहार सावन के पहले सोमवार को पूजा के लिए सुबह जल्दी जाग गई थी.

Kota: सावन के पहले सोमवार को पूजा की तैयारी में जुटी गर्भवती की करंट से मौत, बचाने गया पति भी झुलसा
प्रिया कहार को छत पर कपड़े सुखाते समय करंट लग गया

Kota News: राजस्थान के कोटा शहर से सावन के पहले सोमवार को एक दुखद घटना सामने आई है. सावन के पहले सोमवार को भगवान शंकर की पूजा के लिए उठी एक गर्भवती महिला की करंट लगने से दुखद मौत हो गई. महिला के पति ने उसे बचाने की कोशिश की और वो भी झुलस गया. परिजनों ने बताया कि महिला प्रिया कहार 8 महीने की गर्भवती थी. कोटा पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया और अब वो इस घटना की जांच कर रही है.

कपड़े सुखाते समय लगा करंट

कोटा पुलिस के एसआई धनराज गुर्जर ने बताया कि प्रिया कहार कोटा के कुन्हाड़ी इलाके की काली बस्ती में रहती थी. प्रिया सोमवार (14 जुलाई) की सुबह पूजा करने के लिए जल्दी जाग गई थी. उसने सुबह स्नान किया और इसके बाद वो अपने घर की छत पर लगे तार पर कपड़े सुखाने गई थी. लेकिन उस तार में करंट आ गया था और वो उसकी चपेट में आ गई. 

पति को भी लगा करंट

परिजनों ने बताया कि करंट लगने के बाद प्रिया चिल्लाई. आवाज सुनकर उसका पति योगेंद्र भागता हुआ उसे बचाने गया. लेकिन प्रिया को हाथ लगाते ही उसे भी करंट लग गया और वो भी झुलस गया. परिजनों ने किसी तरह उसे डंडे से महिला से अलग किया.

परिजन महिला और उसके पति को लेकर कोटा के एमबीएस अस्पताल भागे. वहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पति को प्राथमिक चिकित्सा के बाद घर वापस भेज दिया गया. महिला की शादी 13 माह पूर्व कैथून से कोटा हुई थी.

पुलिस का कहना है कि शायद यह दुर्घटना एक टीन शेड पर लगे पंखे की वजह से हुई. कपड़ा सुखाने वाला तार इसी शेड से बंधा हुआ था. ऐसा समझा जाता है कि शायद पंखे से शेड में करंट आया जो तार में भी फैल गया.

ये भी पढ़ें-: Pushkar: पुष्कर में खुदाई के दौरान बड़ा हादसा, मिट्टी ढहने से मजदूर दबा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close