President Draupadi Murmu In Rajasthan: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगीं जहां वो जयपुर में मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT) के 18वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगी. उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी समारोह में शामिल होंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक राष्ट्रपति सुबह 11 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगीं जहां से वो MNIT जायेंगीं.
We are glad to inform you that the Hon'ble President of India (@rashtrapatibhvn), Smt Droupadi Murmu ji, has kindly consented to be the chief guest at our 18th Convocation, scheduled for 18th September 2024.
— Malaviya National Institute of Technology, Jaipur (@NIT_Jaipur) September 16, 2024
Prof. N. P. Padhy, Chairman of BoG and Director of @NIT_Jaipur, will pic.twitter.com/bZjsaZixLJ
समारोह के बाद राष्ट्रपति शाम 4 बजे जयपुर एयरपोर्ट से इंदौर के लिए रवाना होंगीं .
(खबर को अपडेट किया जाएगा)