विज्ञापन

प्रिंस‍िपल ने छात्राओं को छेड़ा, मह‍िलाओं ने पटक-पटक कर पीटा, फाड़े कपड़े

छात्राओं का आरोप है क‍ि प्रिंस‍िपल रव‍िवार को भी छात्राओं को स्‍कूल आने का दबाव बना रहा था. स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ करता था.

प्रिंस‍िपल ने छात्राओं को छेड़ा, मह‍िलाओं ने पटक-पटक कर पीटा, फाड़े कपड़े
महिलाओं ने प्रिंसिपल की पिटाई कर दी.

राजस्थान के दौसा जिले में एक सरकारी स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी प्रिंस‍िपल की मह‍िलाओं ने प‍िटाई कर दी. महिलाओं ने प्रिंस‍िपल को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उसके कपड़े तक फाड़ द‍िए. इसके बाद पुल‍िस के हवाले कर द‍िया. गुरुवार को दौसा के आलूदा गांव के महात्मा गांधी गवर्नमेंट उच्च माध्यमिक विद्यालय बैरवा की ढाणी के प्रिंसिपल पर छात्राओं ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. स्कूली बच्चियां पिछले लंबे वक्त से अपने परिजनों से स्कूल में छेड़खानी होने की शिकायत कर रहे थे.

परिजनों ने स्कूल में घुसकर पीटा  

गुरुवार को बड़ी तादाद में ग्रामीणों सहित बच्चियों के परिजन स्कूल पहुंच. और गुस्साए ग्रामीणों ने प्रिंसिपल रमेश चंद्र राजोरिया को पटक-पटककर पीटा. महिलाओं ने प्रिंसिपल की जमकर धुनाई कर डाली, और मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग करते हुए प्रिंसिपल को बंधक बनाकर कार्रवाई की मांग की. करीब 2 घंटे तक स्कूल में हंगामा चलता रहा. ग्रामीणों की सूचना पर पापड़दा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मह‍िलाओं ने प्रिंसिपल रमेश चंद्र राजोरिया को पुल‍िस के हवाले कर द‍िया.

6 साल पहले भी मिली थी शिकायत 

6 साल पहले भी प्रिंसिपल की हरकत को ग्रामीणों ने नजर अंदाज किया था. ग्रामीणों का कहना है क‍ि 6 साल पहले भी ऐसी ही स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की शिकायत मिली थी, जिसपर ग्रामीणों ने नजर अंदाज करते हुए मामले को रफा-दफा कर दिया था.

रविवार को भी स्कूल जाने का बनाता था दबाव 

बच्चियों के परिजनों का कहना है आरोपी प्रिंसिपल छात्राओं को रविवार के दिन स्कूल आने का दबाव बनाता था. साथ ही छात्राओं को किसी को यह बात बताने पर पिटाई की धमकी देता था, और लगातार छेड़छाड़ करता रहता था.

यह भी पढ़ें: एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होने पर क्रेड‍िट लेने की मची होड़, NDTV पर हनुमान बेनीवाल और क‍िरोड़ी लाल भ‍िड़े

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close