विज्ञापन

PV Sindhu Wedding: कौन हैं वेंकट दत्ता, जिनकी दुल्हनिया बनेंगी पीवी सिंधु, उदयपुर में 22 दिसंबर को होगी शादी

PV Sindhu's Marriage: भारत की स्टार बैंडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु की शादी होने जा रही है, जानें उनके पति वेंकट दत्ता साई के बारे में पूरी डिटेल...

PV Sindhu Wedding: कौन हैं वेंकट दत्ता, जिनकी दुल्हनिया बनेंगी पीवी सिंधु, उदयपुर में 22 दिसंबर को होगी शादी
पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साईं

who is Venkat Dutta Sai: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार ओलंपिक में मेडल जीत चुकीं पीवी सिंधु अब शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. ऐसे में सभी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर उनका होने वाला पति कौन है. उनके होने वाले पति का खेल से क्या कनेक्शन है और उनकी नेट वर्थ क्या है, इन सबकी जानकारी हम आपको इन न्यूज में देंगे. इससे पहले आपको बता दें कि 29 वर्षीय पीवी सिंधु की शादी 22 दिसंबर को वेंकट दत्ता साई के साथ उदयपुर में होने जा रही है. हालांकि शादी की तैयारियां 20 दिसंबर से ही शुरू हो जाएंगी.

कौन हैं वैंकट दत्ता साई

हैदराबाद के रहने वाले वेंकट दत्ता की गिनती एक अनुभवी उद्यमी के रूप में की जाती है. फिलहाल वह पॉसिडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. वेंकत दत्ता ने अपनी बीबीए की पढ़ाई फ्लेम यूनिवर्सिटी से पूरी की. साथ ही IIIT बेंगलुरु (International Institute of Information Technology, Bangalore) से मशीन लर्निंग और डेटा साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की.

वेंकट दत्ता का IPL से कनेक्शन

वेंकट दत्ता साई का IPL से भी कनेक्शन रहा है उन्होंने एक टीम को मैनेज किया है. उन्होंने अपने linkedin अकाउंट पर यह जानकारी साझा की है कि वह JSW ग्रुप के साथ काम कर चुके हैं. यह ग्रुप दिल्ली कैपिटल्स की को-ओनर है. उन्होंने अपने इस अनुभव से बहुत कुछ सीखने की भी बात कही है.

वेंकट दत्ता साई की संपत्ति

वेंकट ने ज्यादातर नौकरियां की हैं उनके नेटवर्थ की आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि फोर्ब्स के अनुसार पीवी सिंधु की नेट वर्थ 7.1 मिलियन US डॉलर थी, जो इंडियन रुपये में 59 करोड़ के करीब है. 

ये भी पढ़ें-  PV Sindhu Wedding: परिणीति और राघव के बाद अब उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगी पीवी सिंधु, इस तारीख से शुरू होंगी विवाह की रस्में
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close