
PV Sindhu Set To Marry Venkata Datta Sai: उदयपुर हमेशा से ही वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए एक बेहतरीन जगह मानी जाती रही है. कई फिल्मी सितारों, उद्योगपतियों और राजनीतिक हस्तियों की शादियों का गवाह बनने के बाद एक बार फिर झीलों की नगरी शादियों के सीजन में देश की मशहूर हस्तियों से गुलजार होने जा रही है. भारत की मशहूर दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu Wedding) शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.
22 दिसंबर को उदयपुर में लेंगे सात
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर है वेंकट दत्ता साईं
उनके मंगेतर वेंकट दत्ता साईं ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज/लिबरल स्टडीज में डिप्लोमा किया है. इसके साथ ही उन्होंने 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस पूरा किया और उसके बाद इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु से डेटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री हासिल की. और अब वे हैदराबाद (Hyderabad) की कंपनी पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. यह कंपनी भारत में कस्टमर मास्टर डेटा मैनेजमेंट सॉल्यूशन मुहैया कराती है.
पहले से जानते थे एक-दूसरे को
मिली जानकारी के अनुसार दोनों परिवार एक दूसरे को पहले से जानते थे, लेकिन इस शादी का फैसला एक महीने पहले ही लिया गया है. जिसके बाद तारीख 22 दिसंबर तय की गई है. क्योंकि जनवरी में पीवी सिंधु का शेड्यूल काफी व्यस्त रहेगा. शादी समारोह उदयपुर में एक भव्य स्थल पर आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. जिसकी तैयारियां 20 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी.
24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा रिसेप्शन
22 दिसंबर को उदयपुर में शादी के बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन होगा. उदयपुर अपनी विरासत, शाही संस्कृति, झीलों और अरावली की पहाड़ियों और खूबसूरती के लिए जाना जाता है. कहा जा रहा है कि इस डेस्टिनेशन वेडिंग में बैडमिंटन और दूसरे खेल जगत की कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Nargis Fakhri: बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन गिरफ्तार, बॉयफ्रेंड को जिंदा जलाने का लगा आरोप
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.