विज्ञापन

राजस्थान के कोटा में बनेगी बाबा साहब अंबेडकर की 65 फीट ऊंची प्रतिमा, पार्क में होगा संविधान संग्रहालय

कोटा में प्रस्तावित संविधान पार्क में स्थापित होने वाली बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा की कुल ऊंचाई 65 फीट रखी गई है. प्रतिमा के लिए बनाए जाने वाले पेडस्टल का निर्माण बंसी पहाड़पुर के पत्थर से किया जाएगा, जिसमें भारतीय स्थापत्य और कला का सुंदर मेल दिखाई देगा.

राजस्थान के कोटा में बनेगी बाबा साहब अंबेडकर की 65 फीट ऊंची प्रतिमा, पार्क में होगा संविधान संग्रहालय
राजस्थान के कोटा में बनेगी बाबा साहब अंबेडकर की 65 फीट ऊंची प्रतिमा

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में संविधान शिल्पी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 60 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इसका निर्माण श्रीनाथपुरम में करीब 11 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में प्रस्तावित संविधान पार्क में किया जाएगा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर केडीए से इसके निर्माण को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली है. महर्षि गौत्तम सर्किल के पास बनने जा रहा संविधान पार्क ज्ञान और विरासत का केंद्र बनेगा.

25 फीट ऊंचा होगा पेडस्टल

जानकारी के मुताबिक, करीब 25 फीट ऊंचा विशाल पेडस्टल तैयार कर उस पर 40 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी. प्रतिमा की कुल ऊंचाई 65 फीट रखी गई है. प्रतिमा के लिए बनाए जाने वाले पेडस्टल का निर्माण बंसी पहाड़पुर के पत्थर से किया जाएगा, जिसमें भारतीय स्थापत्य और कला का सुंदर मेल दिखाई देगा. पेडस्टल पर डॉ. अंबेडकर के जीवन से जुड़े प्रेरक उद्धरण उकेरे जाएंगे, जो युवाओं को समानता, शिक्षा और न्याय के मूल्यों से परिचित करेंगे.

पार्क के बीच होगा 700 मीटर लंबा जॉगिंग ट्रैक

पेडस्टल के भीतर सीढ़ियां और 4-6 व्यक्तियों के लिए लिफ्ट लगेगी, जिससे आगंतुक ऊपर जाकर पुष्पांजलि अर्पित कर सकेंगे. संविधान पार्क का प्रवेश द्वार पैरामीट्रिक डिज़ाइन में तैयार किया जा रहा है, जो आधुनिक वास्तुकला और भारतीय मूल्यों का अनूठा मिश्रण प्रस्तुत करेगा. पार्क के मध्य से होकर गुजरने वाला 700 मीटर लंबा जॉगिंग ट्रैक स्वास्थ्य, सौंदर्य और हरियाली का संतुलित अनुभव प्रदान करेगा. इसके आसपास सघन वृक्षारोपण, लैंडस्केपिंग, वर्टिकल गार्डन और पर्यावरण अनुकूल संरचनाएं पूरे परिसर को एक शांत, हरा-भरा और जीवंत रूप देंगी.

प्रधानमंत्री संग्रहालय की तर्ज पर होगा संविधान संग्रहालय

यह स्थल न केवल शहरवासियों के लिए देश भर के आगंतुको के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा. संविधान पार्क में विश्वस्तरीय संविधान संग्रहालय का निर्माण भी होगा. इसका निर्माण दिल्ली में बने प्रधानमंत्री संग्रहालय की तर्ज पर होगा. यह पर्यटन व मनोरंजन स्थल के साथ शहर के लिए एक शैक्षिक, सांस्कृतिक और प्रेरणादायी केंद्र के रूप में उभरेगा. यहां रोचक गतिविधियां युवाओं को संविधान की यात्रा से जोड़ेंगी. संग्रहालय का बाहरी स्वरूप भी ग्रीन बिल्डिंग टाइपोलॉजी को दर्शाएगा, आधुनिक तकनीक,संविधान और अंबेडकर दर्शन का सुन्दर समन्वय देखने को मिलेगा.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close