विज्ञापन

Rajasthan: सिरोही के आबूरोड में खेत में गेहूं निकालते समय थ्रेसर में फंसने से हुई मौत, सदमे में पूरा किसान परिवार  

आनन-फानन में थ्रेसर को बंद किया गया, लेकिन तब तक युवक पूरी तरह से मशीन में समा चुका था. केवल उसके पैरों का आखिरी हिस्सा ही बाहर दिख रहा था.

Rajasthan: सिरोही के आबूरोड में खेत में गेहूं निकालते समय थ्रेसर में फंसने से हुई मौत, सदमे में पूरा किसान परिवार  
थ्रेसर मशीन से युवक के सिर्फ पैर बाहर दिखाई दे रहे हैं.

Rajasthan News: सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के तलवार नाका में शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया. खेत में गेहूं निकालते समय 18 वर्षीय युवक नाथुराम थ्रेसर मशीन में फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. नाथुराम झामर निवासी था और अपने बुआ के खेत पर गेहूं निकालने गया था. थ्रेसर से काम करते वक्त अचानक वह मशीन में फंस गया और गेहूं के साथ अंदर चला गया.

आधा शरीर थ्रेसर के अंदर गया 

घटना के समय खेत पर मौजूद लोगों में हाहाकार मच गया. आनन-फानन में थ्रेसर को बंद किया गया, लेकिन तब तक युवक पूरी तरह से मशीन में समा चुका था. केवल उसके पैरों का आखिरी हिस्सा ही बाहर दिख रहा था. हादसे की जानकारी मिलते ही गिरवर चौकी की पुलिस और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.

थ्रेसर लेकर पहुंचे मोर्चरी 

थ्रेसर में शव फंसा होने के कारण युवक को बाहर नहीं निकाला जा सका, जिसके चलते थ्रेसर को ही मोर्चरी लाया गया. सदर थाना एसआई गोकुलराम ने बताया कि मोर्चरी में थ्रेसर को खोलकर शव को बाहर निकाला जाएगा. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- ट्राले से भिड़ी मंदिर जा रहे परिवार की अनियंत्रित कार, चालक की मौत, पति-पत्नी-बेटी गंभीर घायल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close