विज्ञापन

'भजनलाल को सीएम बनाने में हमारा रोल' नरेश मीणा की रैली में बोले हनुमान बेनीवाल; डोटासरा पर भी बड़ा दावा

RLP सुप्रीमो ने कहा कि आज कांग्रेस और भाजपा यहां पर मिलकर जिस तरीके से काम कर रही है. हमें कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को खत्म करके 2028 में नई सरकार बनानी है.

'भजनलाल को सीएम बनाने में हमारा रोल' नरेश मीणा की रैली में बोले हनुमान बेनीवाल; डोटासरा पर भी बड़ा दावा
नरेश मीणा के समर्थन में हनुमान बेनीवाल ने संबोधित की रैली

Rajasthan News: राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थन में हनुमान बेनीवाल ने रैली और रोड शो किया. अंता के मांगरोल में आयोजित रैली में लोगों से नरेश मीणा को जिताने की अपील करते हुए नागौर सांसद बेनीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. इसके साथ हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को जमकर आड़े हाथ लिया और प्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी को खत्म करने की अपील की.

'अंता से कांग्रेस-बीजेपी का अंत कर दो'

हनुमान बेनीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को अंता से अंत कर दो. मारवाड़, शेखावाटी और बीकानेर संभाग से हम इन दोनों पार्टियों का अंत कर देंगे. भारतीय जनता पार्टी का हड़ौती अंचल से हुआ था. मेरे जिले में तो मेरे पिता जी झंडा लाए थे और मुझे पकड़ाया, मैंने हटा दिया. बाद में हड़ौती की रानी से लंबा संघर्ष किया और उन्हें तो हटा दिया, लेकिन रानी के बदले भजनलाल का अवतार हुआ.

हनुमान बेनीवाल ने मांगरोल में नरेश मीणा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया

हनुमान बेनीवाल ने मांगरोल में नरेश मीणा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया

भजनलाल पर हमला बोलते हुए बेनीवाल ने कहा कि वैसे एक चीज ब्राह्मणों को ध्यान रखनी चाहिए कि हम लोग नहीं होते तो वसुंधरा नहीं जातीं. अगर वसुंधरा नहीं जातीं तो भजनलाल सीएम नहीं बनते. ब्राह्मण समाज को समझना चाहिए कि भजनलाल को मुख्यमंत्री बनाने में कहीं न कहीं पर्दे के पीछे हमारा रोल है. मैडम का जादू खत्म किया और भजनलाल अवतरित हुए. वसुंधरा को लगातार यहां के लोगों ने जिताया, लेकिन न तो यहां सड़क है न ही कुछ.

'10-11 तारीख को सरकार गुंडागर्दी करेगी'

झालावाड़ में स्कूल हादसे को लेकर नरेश मीणा ने मुझे मैसेज किया और मैंने लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया. 10 और 11 तारीख को सरकार गुंडागर्दी करने की कोशिश करेगी, लेकिन नौजवानों के सामने हर सरकारी तंत्र फेल हो जाता है. हर क्रांति का नायक नौजवान था. राजस्थान के नौजवानों ने मन बना लिया, हमें कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को खत्म करके 2028 में नई सरकार बनानी है.

'डोटासरा ने 4 सीटों पर जमानत जब्त करवा ली'

RLP सुप्रीमो ने कहा कि आज कांग्रेस और भाजपा यहां पर मिलकर जिस तरीके से काम कर रही है. गृह मंत्री ने कहा था कि खींवसर उपचुनाव में किसी भी तरह से हनुमान बेनीवाल को जीतना नहीं चाहिए. इसके बाद गोविंद सिंह डोटासरा को दिल्ली बुलाया और बीजेपी के बड़े नेता के घर पर मीटिंग हुई, जिसमें कहा गया कि आपको पेपर लीके के मामले में जेल भेजेंगे या फिर बीजेपी की सीटें निकलवाओ. इस पर उसने कहा कि जहां-जहां कहो- टिकट मैं दे दूंगा और जमानत जब्त करवा लूंगा. चार टिकट देकर जमानत भी जब्त करवा ली, यह हुआ राजस्थान के अंदर. 

मुझे दुख होता है कि मैं किरोड़ी लाल मीणा जी के साथ लंबे समय तक साथ था. मेरा उनसे काम नहीं था, मेरा उन्होंने यूज कर लिया. मेरी बड़ी-बड़ी 5-5 लाख की रैलियों को दिल्ली में दिखाकर कह दिया, देखो मेरे साथ हैं. अब नरेश मीणा के पीछे पड़े हैं. मेरे बारे में क्या-क्या बोला. फिर मैं चुप हो गया. मेरी तो बात होती नहीं है, मैंने किसी से मैसेज कराया. मैंने नरेश को किरोड़ी लाल जी के लिए लाठियां खाते हुए बीसों बार देखा है. डॉ. साहब (किरोड़ी लाल) को यहां तो फॉर्मेलिटी कर देनी चाहिए और कह देना चाहिए कि नरेश को जिताओ, लेकिन उनकी तो आदत है, किसी दूसरे की प्रशंसा स्वीकार नहीं है.

यह भी पढे़ं- 

सीएम भजनलाल शर्मा का अंता में कल रोड शो, वसुंधरा राजे-मदन राठौड़ भी रहेंगे साथ

Anta by election: "अंता में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा", डोटासरा ने इशारों ही इशारों में नरेश मीणा पर किया वार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close