विज्ञापन

राजस्‍थान: जीजा ने साले की काटी नाक, पत्‍नी की दूसरी जगह शादी करने पर था नाराज 

पुल‍िस ने 48 घंटे के भीतर कटी नाक बरामद कर ल‍िया, उसे डॉक्‍टर के पास लेकर पहुंचे तो च‍िक‍ित्‍सक ने कहा क‍ि अब नाक नहीं जुड़ पाएगी. 

राजस्‍थान: जीजा ने साले की काटी नाक, पत्‍नी की दूसरी जगह शादी करने पर था नाराज 
जोधपुर में जीजा ने अपने साले की नाक काट दी. (वीडियो का स्क्रीनशॉट)

जोधपुर के लूणी थाना पुलिस ने फीच गांव स्थित किराना की दुकान में घुसकर दिव्यांग साले की नाक काटने के मुख्य आरोपी सहित 5 युवकों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. कटी नाक भी बरामद कर लिया गया है. आटा-साटा से हुई शादी के बाद पत्नी की दूसरी जगह शादी होने से युवक नाराज था, ज‍िसकी वजह से उसने अपने साले अशोक की नाक काट दी. 

पांच लोग गिरफ्तार  

थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि मामले में फींच गांव निवासी मुख्य आरोपी सहीराम पुत्र सुखाराम बिश्नोई, हम्मीर नगर निवासी सोहनलाल पुत्र  शनाराम बिश्नोई, दिनेश पुत्र हडमानराम बिश्नोई, रमेश पुत्र पोकरराम बिश्नोई और हडमान पुत्र खीयाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है. कटी नाक को भी बरामद कर ल‍िया गया है. वारदात के संबंध में पांचों युवकों से पूछताछ की जा रही है.

कटी नाक लेकर भाग गया जीजा

सहीराम और 6 अन्य युवक रविवार शाम बिना नंबर की बोलेरो से फीच गांव के चौक पहुंचे.  वहीं पर उसके साले अशोक की किराना की दुकान है. दुकान में जाकर झगड़ा करने लगा. इसके बाद सहीराम ने चाकू से अपने साले की नाक काटकर अलग कर दी थी. फिर कटी नाक लेकर दोस्तों संग भाग गया था. उसने बोलेरो में बैठे-बैठे वीडियो वायरल कर नाक काटने की जानकारी दी थी. नाक काटने से घायल साले अशोक का एम्स में इलाज चल रहा है. 

बचपन में ही हो गई थी शादी 

पुलिस ने बताया क‍ि सहीराम बिश्नोई की शादी वर्ष 2001 में फिंच गांव निवासी युवती से सगाई हुई थी. साल 2008 में दोनों की शादी हुई थी, लेकिन नाबालिग होने की वजह से लड़की को ससुराल नहीं भेजा गया था. बालिग होने के बाद आरोपी सहीराम और उसके परिजन गौने के लिए दबाव डाल रहे थे. सहीराम के ताऊ की बेटी की शादी उसके साले अशोक के साथ हुई थी. 

पत्नी की शादी दूसरे युवक से कर दी 

पिछले साल मार्च में युवती के भाई की शादी हुई, तब आरोपी सहीराम को उम्मीद थी कि उसका गौना भी कर दिया जाएगा,  लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 4-5 महीने पहले युवती की शादी जोलियाली गांव के दूसरे युवक से कर दी गई. वह गहने भी साथ ले गई थी. सहीराम को अंदेशा था कि पत्नी की दूसरी शादी कराने में साले अशोक की भूमिका थी, इसीलिए वह एक महीने से साले को सबक सिखाने की फिराक में था.

सह भी पढ़ें: चंद्रभान सिंह और सीपी जोशी के गुट फिर आमने-सामने, बीजेपी के भीतर टकराव बढ़ा; मदन राठौड़ तक पहुंचा मामला 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close