विज्ञापन

झुंझुनूं के BSF जवान की रोडवेज बस हादसे में दर्दनाक मौत, बेटे की शादी के लिए आए थे घर

बैठने के लिए BSF के ASI मनोज भार्गव भी बस के करीब पहुंचे, लेकिन बस की स्पीड ज्यादा था. BSF जवान मनोज भार्गव बस और टोल बूथ के बीच में आकर सड़क पर गिर गए और बस के टायर के नीचे आ गए.

झुंझुनूं के BSF जवान की रोडवेज बस हादसे में दर्दनाक मौत, बेटे की शादी के लिए आए थे घर
झुंझुनूं के BSF जवान की रोडवेज बस हादसे में दर्दनाक मौत

BSF Jawan Dies In Bus Accident: राजस्थान के झुंझुनूं में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में BSF जवान की मौत हो गई है. रोडवेज बस और टोलू बूथ के बीच आने से बीएसएफ जवान नीचे गिर गया, जिसके बाद वहीं बस बीएसएफ जवान को रौंदते हुए चली गई. बीएसएफ जवान के बेटे कुछ दिन बाद शादी थी, जिसके लिए वह गहने खरीदने के लिए घर से निकला था. हादसे में बीएसएफ जवान की दर्दनाक मौत के बाद घर में मातम पसरा गया है.   

सीसीटीवी कैमरे में कैद हादसा

जानकारी के मुताबिक, गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में रोडवेज चालक और परिचालक की जल्दबाजी से बीएसएफ में ASI मनोज भार्गव की जान चली गई. बीएसएफ जवान के साथ दर्दनाक हादसे की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि भोड़​की निवासी मनोज भार्गव बीएसएफ में एएसआई के पद पर तैनात थे. अपने बेटे की शादी के लिए वह कुछ दिन पहले गांव आए थे.

गहने खरीदने के लिए जा रहे थे सीकर

रविवार (30 नवंबर) दोपहर को बेटे के शादी के लिए गहने खरीदने के लिए घर से सीकर जाने के लिए निकले और पोसाना गांव स्थित टोल बूथ पर पहुंचे. जहां वह रोडवेज बस का इंतजार कर रहा था. इसी बीच झुंझुनूं से एक रोडवेज बस आई, रोडवेज बस चालक ने अपनी निर्धारित लेन की बजाय गाड़ियों की लंबी लाइन को देखते हुए दूसरी रॉन्ग साइड की लेन में बस को घुसा दिया.

रोडवेज बस और टोलबूथ के बीच फंसकर टायर से कुचले BSF जवान मनोज

रोडवेज बस और टोलबूथ के बीच फंसकर टायर से कुचले BSF जवान मनोज

इस दौरान बैठने के लिए BSF के ASI मनोज भार्गव भी बस के करीब पहुंचे, लेकिन बस की स्पीड ज्यादा था. अचानक बस के चालक ने ब्रेक लगाए और एक सवारी को उतारा. इस पर मनोज ने बस में चढ़ने की कोशिश की. हालांकि, बस के परिचालक ने गेट को बंद कर दिया और ड्राइवर ने बस की स्पीड भी बढ़ा दी. जिससे BSF जवान मनोज भार्गव बस और टोल बूथ के बीच में आकर सड़क पर गिर गए और बस के टायर के नीचे आ गए.

शादी की खुशियां मातम में बदलीं

इस दर्दनाक हादसे में बीएसएफ जवान मनोज की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मनोज के घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

यह भी पढे़ं-

झुंझुनूं के CRPF जवान संजीव देश की सेवा में शहीद, अगले महीने छुट्टी पर आने वाले थे घर

खाटूश्यामजी में उमरा आस्था का जन सैलाब, पैर रखने की जगह नहीं... दो दिवसीय मेला चरम पर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close