विज्ञापन

Rajasthan Accident: बूंदी में हईवे पर पलटी बस, 2 लोगों की मौत; 20 से ज्यादा यात्री घायल

Rajasthan Accident:  बूंदी में मेगा हाईवे पर घाट का बरना गांव के पास 3 से 4 गड्ढे हैं. कोटा से सवाई माधोपुर की तरफ जा रही बस गड्ढे को बचाने के चक्कर में बस बेकाबू होकर पलट गई. 

Rajasthan Accident: बूंदी में हईवे पर पलटी बस, 2 लोगों की मौत; 20 से ज्यादा यात्री घायल
बूंदी में एक बस पलट गई.

Rajasthan Accident: बूंदी में कोटा दौसा मेगा हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया. बस में सवार 2 लोगों की मौत हो गई, 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. सूचना पर देई खेड़ा थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची गई. ग्रामीण और पुलिस की मदद से बस की खिड़की काटकर यात्रियों को बाहर निकाला. घायलों को अस्पताल भेजा गया. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को कोटा रेफर कर दिया गया. रावत भाटा के इंद्रा कॉलोनी के दो युवकों की मौत हो गई. रावतभाटा से सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे. 

रात 3 बजे से हुआ हादसा 

केशवरायपाटन डीएसपी आशीष भार्गव ने बताया, "रविवार सुबह 3 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि एक बस हाईवे किनारे पलट गई. इस सूचना पर लाखेरी ओर देई खेड़ा की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से लोगों को बाहर निकाला. जेसीबी को बुलाकर बस को सीधा करवाया गया. बस में सवार 20 से अधिक यात्री घायल हैं. 2 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई. घायल रावतभाटा की इंद्रा कॉलोनी के रहने वाले हैं. मरने वालों के नाम अरविंद सिंह और अंतिम कुमार वैष्णव बताए जा रहे हैं. 

बस में 40 यात्री सवार थे 

हादसा रविवार भोर में 3 बजे की बताई जा रही है, जिसमें रावतभाटा निवासी सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा के किसी धार्मिक काम से बस में सवार होकर जा रहे थे. बस में करीब 40 से अधिक यात्री सवार थे. सभी लोग अलग-अलग परिवार से थे.  बस शनिवार (16 नवंबर) रात 10 बजे रावतभाटा से रवाना हुई थी. 

गड्डे को बचाने के चक्कर में हादसा

मेगा हाईवे पर घाट का बरना गांव पर 3 से 4 गड्ढे हैं, जिसमें कई बार हादसे हुए हैं. कोटा की तरफ से सवाई माधोपुर की तरफ जा रही बस गड्ढे को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई. ड्राइवर ने पास में छोटी खाई में बस कुदा दिया, जिससे बस पलट गई. ड्राइवर बस से कूदकर भाग गया. पुलिस ने मामला दर्ज करके ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने JCB की मदद से करीब 30 मिनट में बस को खाई से बाहर निकलवाया. हादसे के बाद लगे जाम को भी सुचारू करवाया. 

यह लोग हुए है गंभीर घायल

डीएसपी आशीष भार्गव के अनुसार, हादसे में 14 लोग गंभीर घायल हुए है. धापू बाई (60), दयाली बाई (50), नारायण सिंह (68),  सकुन्तला राजपूत (50), कान्ताबाई देवी (60), मूल कंवर (50), पुष्प कंवर (50), लाडकंवर (55), तोलाराम कुमार,  पोरानीबाई (40), मोनिका देवी पति लेखराम प्रजापत (33), कलावती देवी, चंद्रकांता तोलाराम (45) और पवन कुमार घायल हैं. सभी रावत भाटा के रहने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें: पुलिस की जीप से दो लड़कों को उतारने पर बुरे फंसे विधायक रविंद्र भाटी, SP बोले-होगी कार्रवाई


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close