विज्ञापन

राजस्थान में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी, 2 सेंटर्स पर पेपर की अदला-बदली से हड़कंप

दो सेंटर्स पर प्रश्नपत्रों की अदला-बदली की बात सामने आने पर बाद में एक सेंटर पर तो करीब 20 मिनट की देरी से परीक्षा शुरू हुई, जिसके बाद परीक्षार्थियों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया.

राजस्थान में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी, 2 सेंटर्स पर पेपर की अदला-बदली से हड़कंप

राजस्थान में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान गड़बड़ी की बात सामने आई है. रविवार को दो पाली में आयोजित हुई परीक्षा के दौरान 2 सेंटर्स पर प्रश्नपत्र दूसरे जगह पहुंच गए. कांन्सेटबल भर्ती परीक्षा में इस तरह की गड़बड़ी होने से हड़कंप मच गया. हालांकिं, बाद में एक सेंटर पर तो करीब 20 मिनट की देरी से परीक्षा शुरू हुई, जिसके बाद परीक्षार्थियों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया.

लेबल कोड में गलती से हुई गड़बड़ी

दरअसल, श्रीगंगानगर जिले में कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा रविवार को 24 परीक्षा केन्द्रों पर 02 पारी (सुबह 10.00 से 12.00 बजे और दोपहर 03.00 बजे से 05.00 बजे) आयोजित की गई. पहली पारी में प्रश्न-पत्र के बॉक्स अपने तय समय और प्रोटोकॉल के साथ सभी 24 परीक्षा केंद्रों पर नियमानुसार पहुंचाये गये, लेकिन 2 परीक्षा केंद्र में प्रश्न-पत्र बॉक्स पर परीक्षा केंद्र के लेबल कोड में तकनीकी गलती होने के कारण गुरूनानक खालसा सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के प्रश्न-पत्र बॉक्स एसजीएन खालसा महाविद्यालय में पहुंच गए.

एसजीएन खालसा महाविद्यालय के प्रश्न-पत्र बॉक्स गुरूनानक खालसा सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में पहुंच गये. गुरूनानक खालसा सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में परीक्षार्थियों की संख्या 408 व एसजीएन खालसा महाविद्यालय में परीक्षार्थियों की संख्या 600 थी. जिस कारण एसजीएन खालसा महाविद्यालय में प्रश्न-पत्रों की संख्या कम होने पर पहले रिजर्व प्रश्न-पत्रों को प्रयोग में लिया गया.

20 मिनट की देरी से शुरू हुई परीक्षा

गुरूनानक खालसा सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में से अतिरिक्त प्रश्न-पत्रों को नियमानुसार सील मोहर कर प्रोटोकॉल की पालना करते हुए व वीडियोग्राफी करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन की मौजूदगी में एसजीएन खालसा महाविद्यालाय में पहुंचाया गया.

इस प्रकिया में कुछ अतिरिक्त समय लगने के कारण एसजीएन खालसा महाविद्यालय में परीक्षा निर्धारित समय से 20 मिनट की देरी से सुबह 10:20 बजे शुरू हुई, जिसके कारण एसजीएन खालसा महाविद्यालय के परीक्षार्थियों की परीक्षा 20 मिनट की देरी से परीक्षा प्रारंभ होने के कारण 20 मिनिट का अतिरिक्त समय दिया जाने के कारण उनकी परीक्षा 12:20 बजे पर खत्म हुई. इस प्रक्रिया के दौरान प्रश्न-पत्रों की गोपनीयता से किसी प्रकार का समझौता नहीं हुआ.

यह भी पढें-

राजस्थान: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गिरफ्तार, बायोमेट्रिक के दौरान पकड़ा गया मुन्ना भाई

RSMSSB: राजस्थान में 53,749 पदों पर चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 19 सितंबर से, 24 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल; जानें नियम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close