विज्ञापन

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में 3 जून को मिले कोरोना के 24 नए मामले, जयपुर में मरीजों की संख्या पहुंची 80

राजस्थान में मंगलवार (3 जून) को कोरोना के 24 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जयपुर में आज भी सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं.

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में 3 जून को मिले कोरोना के 24 नए मामले, जयपुर में मरीजों की संख्या पहुंची 80
Rajasthan Corona Update

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं. बीते दिन सोमवार को 15 मामले दर्ज किये गए थे. वहीं दूसरे दिन मंगलवार (3 जून) को प्रदेश में कोरोना के 24 नए मामले दर्ज किये गए हैं. इन 24 मामलों में 13 कोरोना के मामले जयपुर में मिले हैं. यानी जयपुर में सबसे अधिक मामले दर्ज हुए हैं. वहीं एक दिन पहले 15 मामलों में जयपुर में 11 मामले दर्ज किये गए थे. अब तक जयपुर में कुल 80 कोरोना के मामले आ चुके हैं. जबकि पूरे प्रदेश की बात करें तो इस साल अब तक कोरोना के 137 मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि इनमें 1 कोरोना मरीज की मौत भी हुई है. 

मंगलवार को आए कोरोना के मामलों में AIIMS जोधपुर, SNMC, VRDL डूंगरपुर से एक-एक, EHCC और SPMC बीकानेर से दो-दो, JNU जयपुर से 4, और बी लाल लैब से 13 केस रिपोर्ट हुए है.

राजस्थान में जिलेवार कोरोना के मामले

  • जयपुर- 80
  • उदयपुर- 14
  • जोधपुर- 13
  • बीकानेर-08
  • डीडवाना- 05
  • दौसा- 02
  • अजमेर- 02
  • बालोतरा -02
  • डूंगरपुर- 02
  • सवाई माधोपुर- 02
  • चित्तौड़गढ़- 01
  • चुरू- 01
  • फलोदी- 01
  • राजसमंद- 01
  • सीकर- 01
  • टोंक- 01
  • अन्य (मध्यप्रदेश से एक केस)- 01

बताया गया है कि प्रदेश में फिलहाल 14 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनमें AIIMS जोधपुर में 8, RNT उदयपुर में 2, JK लोन, मारुधर अस्पताल, राजस्थान अस्पताल जयपुर, और MDM जोधपुर में एक-एक मरीज भर्ती हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाओं की तैयारी को लेकर भी समीक्षा की जा रही है. साथ ही, बुज़ुर्गों और को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ेंः 35 साल पहले लड़की से छेड़छाड़ मामले में था फरार, नाम और हुलिया बदला...धर्म बदलकर शादी की; फिर भी बच नहीं पाया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close