Rajasthan Result 2023: राजस्थान में बही हिन्दुत्व की हवा, भाजपा के चारों संत जीते, एक मुख्यमंत्री के रेस में भी

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के मतगणना में भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहा है, भाजपा के चार संत प्रत्याशियों ने भी जीत हासिल कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
बाबा बालक नाथ.

Rajasthan Assembly Election Results 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद वोटों की गिनती लगातार जारी है. दोपहर दो बजे तक के रुझाने के बाद यह लगभग तय माना जा रहा है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी. हालांकि जबतक वोटों की पूरी गिनती नहीं हो जाती यह कहना जल्दबाजी होगी. विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जोरदार प्रदर्शन से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. संतो की जीत से यह भी तय हो गया है कि प्रदेश में हिदुत्व की हवा बहने लगी है. भाजपा के चार संत प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित कर चुके हैं, जिनमें तिजारा विधानसभा से बाबा बालकनाथ मुख्यमंत्री पद के दावेदार भी माने जा रहे हैं. भाजपा के संतो की जीत में भाजपा की हिंदुत्व को लेकर विशेष रणनीति कारगर साबित हुई.

भाजपा के नेताओं ने प्रदेश में रैली और जनसभा के दौरान अशोक गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण के आरोप लगाए. सभाओं में कन्हैयालाल हत्याकांड समेत ऐसी घटनाओं का जिक्र किया. इसके साथ ही भाजपा ने किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट न देकर यह स्पष्ट संदेश दे दिया था कि वह हिंदुत्व को बढ़ावा देगी. बीजेपी ने बाबा बालकनाथ, महंत प्रतापपुरी और बालमुकुंद आचार्य जैसे महंत को टिकट देकर वोटरों को साधा है.

Advertisement

पोकरण विधानसभा सीट से महंत प्रतापपुरी जीते

वहीं पोकरण विधानसभा सीट से महंत प्रतापपुरी ने जीत हासिल की है. प्रतापपुरी पिछली बार यहां कांग्रेस प्रत्याशी शाले मोहम्मद से महज 872 मतों से हार गए थे. भाजपा ने प्रतापुरी की करीबी हार का दुख दूर करने के लिए दुबारा भरोसा जताया था और टिकट दिया था, जिस पर वे खरे उतरे हैं.

Advertisement

महंत प्रतापपुरी बाल्यकाल से ही संन्यासी हैं और बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से भी जुड़े रहे हैं. उन्होंने गुरुकुल पद्धति से शास्त्रीय अध्ययन किया है, महंत प्रतापपुरी दो बार गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. वे विश्व हिन्दू परिषद और अखिल भारतीय संत समिति से भी जुड़े हुए हैं.

Advertisement

हवा महल विधानसभा सीट से बालमुकुंद आचार्य जीते

हवा महल विधानसभा सीट राजधानी जयपुर शहर की सबसे हॉट सीट में से एक थी जहां से बालमुकुंद आचार्य जीते हैं. यहां साल 2018 में कांग्रेस के महेश जोशी ने जीत दर्ज की थी, 2023 के विधानसभा चुनाव में यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के आरआर तिवारी बनाम भाजपा के बालमुकुंद आचार्य के बीच था.

सिरोही विधानसभा सीट से ओटाराम देवासी जीते

सिरोही विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी ने चुनाव में जीत हासिल की है. साल 2018 में निर्दलीय उम्मीदवार संयम लोढ़ा ने बीजेपी उम्मीदवार ओटाराम देवासी को हराया था. 2013 में इस सीट से ओटाराम देवासी चुनाव जीतकर देश के पहले गौ-पालन मंत्री बने थे. राजस्थान की सिरोही से बीजेपी ने ओटाराम देवासी और कांग्रेस ने संयम लोढ़ा को उम्मीदवार बनाया था. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election Results 2023 Live: सीएम गहलोत की प्रतिष्ठा दांव पर,जोधपुर की 10 विधानसभा सीटों में से 7 सीटों पर भाजपा आगे

Topics mentioned in this article