विज्ञापन

Rajasthan: घर में ही पत‍ि-पत्‍नी और बेटी की म‍िली लाश, बदबू आने पर पड़ोस‍ियों ने पुल‍िस को दी सूचना  

Rajasthan:  पत‍ि का शव पंखे पर लटक रहा था. मां और बेटी की लाश बिस्‍तर पर पड़ी थी. सूचना पर पहुंची पुल‍िस लाश को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया.

Rajasthan: घर में ही पत‍ि-पत्‍नी और बेटी की म‍िली लाश, बदबू आने पर पड़ोस‍ियों ने पुल‍िस को दी सूचना  
बीकानेर में एक ही पर‍िवार के तीन सदस्‍यों की लाश म‍िलने की सूचना पर पहुंची पुलि‍स.

Rajasthan:  बीकानेर के बल्लभ नगर क्षेत्र में एक बंद घर में एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश म‍िली. प्रथम दृष्टया सामूहिक आत्महत्या का मामला लग रहा है. पुरुष का शव पंखे  से लटका मिला. वहीं, एक महिला और इनकी युवा बेटी के शव कमरे में पड़े मिले. शव 5-7 दिन पुराने होने के कारण बदबू देने लगे थे. तीनों का शव घर से बाहर निकाले, और तीनों के शव पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया.  

कमरे में पड़ी थी मां-बेटी की लाश 

पिछले दो-तीन दिन से परिवार के तीनों सदस्य नहीं दिख रहे थे. घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया गया. सूचना पर सीओ सदर विशाल जांगिड़ पुल‍िस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंची. पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि वल्लभ गार्डन डी सेक्टर मकान नंबर 121 मे नितिन खत्री, उसकी पत्नी रजनी देवी और बेटी जेसिका 19 का शव घर में मिला. नितिन का शव घर के हॉल में पंखे से लटका हुआ था.  जबकि, रजनी और जेसिका के शव कमरे में थे. शव पांच-सात दिन पुराने होने के कारण बदबू देने लगे थे. 

पड़ो‍स‍ियों ने बताया- कई द‍िनों से नहीं द‍िखी हलचल

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घर में होली के एक-दो दिन पहले से कोई हलचल नहीं हो रही थी. बुधवार शाम को घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस रात करीब साढ़े 9 बजे घर पहुंची और घर का मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसी तो अंदर का नज़ारा देखकर दंग हो गए. आनन-फानन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे  और शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए. मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है.

नितिन खत्री पबिजली की फिटिंग का काम करता था

नितिन खत्री पानी और बिजली की फिटिंग का काम करता था. वल्लभ गार्डन में गली के ठीक सामने उनका मकान है. नितिन की इसी कॉलोनी में पानी-बिजली फिटिंग के सामान की दुकान भी है. आमतौर पर उनकी पत्नी रजनी भी बैठा करती थी. बेटी जेसिका कॉमर्स की स्टूडेंट थी. घटना के बाद घर के पास भारी संख्या में लोग एकत्र हो गये.  पिछले लंबे समय से ये परिवार इसी कॉलोनी में रह रहा था. 

यह भी पढ़ें:  अब DGP से मंजूरी म‍िलने के बाद ही होगी कॉल र‍िकॉर्ड‍िंग, सर्व‍िलांस के बदल गए न‍ियम 

ये वीड‍ियो भी दखें-

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close