विज्ञापन

राजस्थान वनरक्षक पेपर लीक मामले में भोपाल से गिरफ्तार हुआ एक आरोपी, SOG की बड़ी कार्रवाई

एसओजी ने वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 का पेपर लीक करने वाले मुख्य सरगना को प्रिन्टिग प्रेस से पेपर लाकर देने वाले को गिरफ्तार किया है.

राजस्थान वनरक्षक पेपर लीक मामले में भोपाल से गिरफ्तार हुआ एक आरोपी, SOG की बड़ी कार्रवाई

Rajasthan Forest Guard Paper Leak Case: राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) ने वनरक्षक परीक्षापत्र लीक प्रकरण में बड़ी कार्रवाई की है. एसओजी ने वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 का पेपर लीक करने वाले मुख्य सरगना को प्रिन्टिग प्रेस से पेपर लाकर देने वाले को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी. बताया जा रहा है कि आरोपी पर 50 हजार का इनाम रखा गया था. उसने 23 लाख रुपये में पेपर उपलब्ध कराए थे.

अतिरिक्त महानिदेशक (एसओजी) विशाल बंसल ने बताया कि 13 नवम्बर 2022 को हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी और 50 हजार रुपये के ईनामी बदमाश जबरा राम जाट से गहन पूछताछ के आधार पर एसओजी ने आरोपी केडी डॉन को गिरफ्तार किया है.

 वनरक्षक भर्ती परीक्षा की दोनों पालियों के पेपर चुराए

विशाल बंसल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी खिलान सिंह उर्फ केडी डान भोपाल का रहने वाला है. पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि खिलान सिंह भोपाल स्थित रुचि प्रिंटिंग प्रेस (जहां वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर छपा था) से जुड़ा था और बेल कंपनी में बाइंडिंग का काम करता था. खिलान सिंह ने प्रेस के कार्मिकों की मदद से वनरक्षक भर्ती परीक्षा की दोनों पालियों के पेपर चुराए थे.

मुख्य आरोपी जबरा राम जाट को 23 लाख रुपये में दिये पेपर

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में खिलान सिंह उर्फ केडी डान ने स्वीकार किया कि उसने ये गोपनीय पेपर मुख्य आरोपी जबरा राम जाट को 23 लाख रुपये में उपलब्ध कराए थे. उसने बताया कि यह राशि उसने नगद और ऑनलाइन माध्यमों से प्राप्त की थी, उसे बुधवार 10 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया है.

पूछताछ में उसने रुचि प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले कुछ अन्य कार्मिकों के नाम भी उजागर किए हैं. एसओजी की टीम अब इन सभी संदिग्ध कार्मिकों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 19 जिलों के CMHO को कारण बताओ नोटिस, IHMS फार्मेसी मॉड्यूल लागू करने में बरती लापरवाही

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close