विज्ञापन

Rajasthan: सरकारी स्‍कूल के छात्रों के ल‍िए गुड न्‍यूज, यून‍िफॉर्म के ल‍िए आज से ट्रांसफर होंगे 800 रुपए 

Good News: राजस्‍थान के सरकारी स्‍कूल में पढ़ने वाले जिन छात्रों के जन आधार बैंक खातों से लिंक अभी तक नहीं हुआ है, उन्हें जल्द अपने खातों को अपडेट करने की सलाह दी गई है. 

Rajasthan: सरकारी स्‍कूल के छात्रों के ल‍िए गुड न्‍यूज, यून‍िफॉर्म के ल‍िए आज से ट्रांसफर होंगे 800 रुपए 
राजस्‍थान के सरकारी स्‍कूल में पढ़ने वाले स्‍टूडेंट्स को यून‍िफार्म के ल‍िए 800 रुपए उनके खातों में ट्रांसफर क‍िए जाएंगे. सांकेत‍िक तस्‍वीर.

Good News: अकादमिक सत्र के 8 महीने बाद सरकारी स्कूलों के छात्रों को आज (27 मार्च) से यूनिफॉर्म भत्ता 800 सीधे DBT के जरिए मिलेगा. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्र और छात्राओं को इसका लाभ म‍िलेगा. कक्षा 9 से 12 में पढ़ने वाली केवल छात्राओं को यूनिफॉर्म और स्कूल बैग के लिए भत्ता द‍िया जाएगा, इसमें छात्रों को नहीं म‍िलेगा.  मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आज भरतपुर से इसकी शुरुआत करेंगे.

12 लाख स्‍टूडेंट्स को म‍िलेगा लाभ 

राजस्‍थान के 12 लाख 94 हजार 6 सौ 45 छात्र-छात्राओं के खातों में सीधे पैसा ट्रांसफर होगा. राज्य के शिक्षा विभाग इसकी तैयारियों में जुट गया है. राजस्थान स्कूल एजुकेशन काउंसिल की आयुक्त ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे संबंधित छात्रों के बैंक खातों में निर्धारित राशि ट्रांसफर करें. 

स्‍टूडेंट्स के खाते में 8 सौ रुपए जमा होंगे 

साथ ही, जिन छात्रों के जन आधार बैंक खातों से अभी तक ल‍िंक नहीं हुआ है, उन्हें जल्द से जल्द अपने खातों को अपडेट करने की सलाह दी गई है. पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान राज्य में मुफ्त यूनिफॉर्म योजना चलाई गई थी, जिसके तहत कक्षा 1 से 8 के छात्रों को दो सेट फ्री यूनिफॉर्म के कपड़े द‍िए जाते थे, और बाद में सिलाई के लिए 200 का भत्ता दिया जाता था. वर्तमान योजना के अंतर्गत सीधे छात्रों के खातों में ₹800 जमा क‍िया जाता है, ज‍िसस वे यूनिफॉर्म और बैग की खरीद सकें. 

स्‍टूडेंट्स खरीद सकेंगे यून‍िफॉर्म  

इस योजना के लॉन्च के साथ, छात्रों को लंबे समय से प्रतीक्षित यूनिफॉर्म और अन्य शैक्षणिक सामग्री की खरीद में सहूलियत मिलेगी, जिससे उनके शैक्षणिक सत्र की समाप्ति के दौरान आर्थिक बोझ में कमी आएगी. 

यह भी पढ़ें: च‍ित्‍तौड़गढ़ के इस गांव में आसुरी शक्‍त‍ियों का साया! अब ग्रामीणों ने लिया ये फैसला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close