विज्ञापन

Rajasthan: कोटा और डीडवाना में मकान ढहने से 3 लोगों की मौत, करौली में पुल पार करने के दौरान बह गया युवक

Flood in Rajasthan: राजस्थान में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. इसके चलते हाड़ौती समेत पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.

Rajasthan: कोटा और डीडवाना में मकान ढहने से 3 लोगों की मौत, करौली में पुल पार करने के दौरान बह गया युवक
राजस्थान के कई जिलों में ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही हैं.

Kota Didwana 3 deaths and a man missing in Karauli: बारिश के चलते मकान ढहने और कई लोगों की मौत का मामला भी सामने आया है. कोटा और डीडवाना में मकान ढह गया. दोनों हादसे में कुल 3 लोगों की मौत हो गई. करौली के लांगरा क्षेत्र के बुगड़ार गांव में भी पुलिया पार करते समय युवक बह गया. सुल्तानपुर (कोटा) में दीवार गिरने के चलते यास्मीन (28) की मौत हो गई और उसका पति जावेद गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के मुताबिक, हादसा रात करीब 12:30 बजे हुआ. श्योपुर रोड पर वन विभाग कार्यालय के सामने मोहल्ले में स्थित घर में हादसा हुआ. लगातार हो रही बारिश की वजह से मकान भरभरा कर गिरा. हादसे के वक्त जावेद और यास्मीन एक कमरे में थे, जबकि परिवार के अन्य सदस्य अलग-अलग कमरों में सो रहे थे. मलबे में दोनों पति-पत्नी दब गए. जावेद का कोटा अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पास के प्लॉट में पानी भरने से हुआ हादसा

परिवार के लोगों ने बताया कि मकान के पीछे प्लॉट है, जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ है. इसी वजह से मकान के पीछे की दीवार गिर गई, जिससे छत की पट्टियां टूटकर कमरे में सो रहे यास्मीन और जावेद पर गिरी. डीएसपी शिवम जोशी ने बताया थाने के सामने स्थित कच्ची बस्ती में मकान की पट्टियां टूटने से पति-पत्नी दब गए थे. हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

करौली में पुल पार कर रहा युवक बहा, दो दिन से तलाश जारी

करौली के लांगरा क्षेत्र के बुगड़ार गांव में पुलिया पार करते समय युवक बह गया. शनिवार दोपहर पानी के तेज बहाव में युवक बह गया. घटना के बाद से ही युवक की तलाश जारी है. थाना अधिकारी बासुदेव बिस्वाल ने बताया कि वीरसिंह जाटव (22) पुलिया पार करते समय नदी के तेज बहाव में बह गया. सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम पहुंची और तलाश अभियान शुरू किया. लगातार दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

अजमेर शहर में सड़कों पर पानी, लोगों में खौफ

अजमेर शहर में रविवार सुबह हुई तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. तारागढ़ क्षेत्र के वार्ड 31 स्थित आबकारी विभाग के पास नाला ओवरफ्लो हो गया, जिसके बाद तेज बहाव से पानी अचानक सड़कों पर आ गया, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. अचानक बनी इस स्थिति ने स्थानीय निवासियों को डरा दिया है.

डीडवाना में 2 मजदूरों की मौत

डीडवाना जिले के कोलिया गांव के भी आज अलसुबह एक मकान ढह गया. इसमें दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों मजदूर नाबालिग थे और पहाड़ी क्षेत्र में संचालित क्रेशर फैक्ट्री में काम करते थे. हादसे के बाद साथी मजदूरों ने मिलकर दोनों मजदूरों के शव को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें बांगड़ राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ेंः खतरे के निशान पर बह रही है चंबल नदी, पार्वती बांध के भी 4 गेट खुले; कई गांवों का संपर्क टूटा

सिरोही में बारिश बनी आफत! पानी का बहाव तेज होने से ट्रैक्टर-ट्रॉली बही; ड्राइवर बाल-बाल बचा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close