विज्ञापन

Rajasthan: कोटा ने रचा कीर्तिमान, दुनिया के सबसे ऊंचे रावण का होगा दहन; एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज 

Kota News: नगर निगम के अभियंताओं की टीम ने आज को पुतला खड़ा करने की प्रक्रिया से पहले पुतले का ड्रोन से मेजरमेंट किया गया. प्रारंभिक नाप-जोख में यह 215 फीट से भी अधिक ऊंचा पाया गया है.

Rajasthan: कोटा ने रचा कीर्तिमान, दुनिया के सबसे ऊंचे रावण का होगा दहन; एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज 
कोटा का 215 फ़ीट का रावण का पुतला दुनिया का सबसे ऊंचा का रावण का पुतला माना जा रहा था.

World's tallest Ravana: कोटा के 132वें राष्ट्रीय मेला दशहरा- 2025 में 2 अक्टूबर को दहन किए जाने के लिए रावण का 215 फीट का पुतला तैयार किया गया है. यह दुनिया भर में अब तक बने रावण के पुतलों में सबसे ऊंचा है. इस उपलब्धि के लिए कोटा का नाम एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड में दर्ज होगा. 

मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के सुझावों के अनुसार कोटा दशहरा मेला को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए कईं नवाचार किए गए हैं. मेले में परंपरा और आधुनिकता का संगम करते हुए विभिन्न इवेंट भी शामिल किए गए हैं. मेला दशहरा में अब तक 72 से 75 फीट के रावण के पुतले बनते आए हैं.

परन्तु लोकसभा स्पीकर बिरला की मंशा के अनुरुप इस बार 215 फीट का रावण का पुतला बनकर तैयार हो गया है. यह विश्व का अब तक का सबसे ऊंचा रावण का पुतला है. इस कीर्तिमान का रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी की गई है. 

निगम के अभियंताओं ने किया मेजरमेंट 

कोटा के नाम इस कीर्तिमान को दर्ज करने के लिए इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि रावण दहन के दिन कोटा आएंगे. वे अपने मापदंडों के अनुरूप पुतले को मापने की प्रक्रियाएं कर सर्टिफिकेट उसी दिन प्रमापा पत्र सौंपेंगे. पहले नगर निगम के अभियंताओं की टीम ने आज को पुतला खड़ा करने की प्रक्रिया से पहले पुतले का ड्रोन से मेजरमेंट किया गया. प्रारंभिक नाप-जोख में यह 215 फीट से भी अधिक ऊंचा पाया गया है. 

अभी दिल्ली के नाम है रिकॉर्ड 

उल्लेखनीय है कि अभी दिल्ली के नाम 210 फीट का रावण का पुतला बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. यहां वर्ष 2024 में जलाए गए रावण के पुतले को विश्व का सबसे ऊंचा पुतला घोषित किया गया है. इससे पहले 2019 में चंडीगढ़ में भी 221 फीट का पुतला बनाया गया था, लेकिन यह पुतला खड़ा नहीं हो पाया जिस कारण वह विश्व कीर्तिमानों की सूची में शामिल नहीं किया जा सका था. 

यह भी पढ़ें- दुर्गापूजा, दशहरा, दिवाली, गांधी जयंती...अक्टूबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close