विज्ञापन

Rajasthan: लॉरेंस और गोदारा गैंग के सदस्य आदित्य जैन को किया कोर्ट में पेश, पुलिस ने भेजा 12 दिन के रिमांड पर 

कुचामन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया ने बताया कि आदित्य जैन के खिलाफ कुचामन थाने में दर्ज 3 मुकदमों के अलावा प्रदेश के चूरू, अजमेर जिलों सहित अन्य थानों में भी विभिन्न अपराधों में शामिल होने के मुकदमे दर्ज है.

Rajasthan: लॉरेंस और गोदारा गैंग के सदस्य आदित्य जैन को किया कोर्ट में पेश, पुलिस ने भेजा 12 दिन के रिमांड पर 
आदित्य उर्फ टोनी को दुबई से गिरफ्तार किया गया था.

Kuchaman News: लॉरेंस विश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के लिए डिब्बा कॉलर का काम करने वाले आदित्य जैन उर्फ टोनी को आज एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और कुचामन पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करने के बाद डीडवाना जिले के कुचामन सिटी के एसीजेएम न्यायाधीश के समक्ष पेश किया. रविवार का अवकाश होने के कारण आदित्य को न्यायाधीश ज्ञानेंद्र सिंह के कुचामन स्थित राजकीय आवास पर पेश किया गया.

पेशी के दौरान पुलिस ने आदित्य के लिए 17 अप्रैल तक पुलिस रिमांड की मांग की, जिसे न्यायाधीश ने स्वीकार करते हुए टोनी को 17 अप्रैल तक पीसी रिमांड के आदेश जारी किए. इसके बाद पुलिस टीम आदित्य को कुचामन के राजकीय चिकित्सालय लेकर गई, जहां उसकी मेडिकल जांच कराई गई.

17 अप्रैल तक रिमांड पर

अपर लोक अभियोजक एडवोकेट सुनील शर्मा ने बताया की साल दिसंबर 2024 में कुचामन में 5 व्यापारियों को फिरौती के लिए धमकी देने के मामले में 3 मुकदमे व्यापारियों की और से कुचामन थाने में दर्ज कराए गए थे. इन तीन मुकदमों के 7 आरोपियों में से आदित्य जैन भी एक आरोपी है. इसी के तहत आज उसे मुकदमा नंबर 403 में पुलिस ने न्यायाधीश के समक्ष पेश कर 17 अप्रैल तक रिमांड पर लिया है.

लौरेंस गैंग से जुड़े अन्य मुकदमों में भी पूछताछ की जाएगी

कुचामन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया ने बताया कि आदित्य जैन के खिलाफ कुचामन थाने में दर्ज 3 मुकदमों के अलावा प्रदेश के चूरू, अजमेर जिलों सहित अन्य थानों में भी विभिन्न अपराधों में शामिल होने के मुकदमे दर्ज है. रिमांड अवधि के दौरान आदित्य से कुचामन में दर्ज तीन मुकदमों के साथ लौरेंस गैंग से जुड़े अन्य मुकदमों में भी पूछताछ की जाएगी, जिनके जरिए कई महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें - 'सरकार का वक़्फ़ क़ानून का मक़सद देश को मंदिर-मस्जिद के नाम पर बांटना है' वक़्फ़ पर बोले पायलट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close