विज्ञापन
Story ProgressBack
3 months ago

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2 Voting Live Updates: राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान संपन्न हो गया है. प्रदेश की 12 सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल तो शेष बची 13 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार 26 अप्रैल को वोटिंग हुई. शुक्रवार को प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान (Rajasthan Lok Sabha Voting Today) सुबह 7 बजे शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक चली. जिसके बाद बूथ में अंदर में कतार में लगे लोगों का मतदान करवाया गया. देर रात मतदान का फाइनल आंकड़ा जारी हुआ. जिसके अनुसार प्रदेश में दूसरे चरण में 64.6 प्रतिशत मतदान हुआ है.

शुक्रवार को राजस्थान की इन 13 लोकसभा सीटों- बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, उदयपुर, राजसमंद, और झालावाड़-बारां पर वोटिंग हुई. आम चुनाव के साथ ही बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Bagidaura By-election) के लिए भी मतदान हुआ. 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में अनंतिम रूप से 64.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. इसमें पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया गया 0.49 प्रतिशत मतदान भी शामिल है. पोलिंग से जुड़े दस्तावेजों की जांच के बाद 27 अप्रैल तक ही मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़े  प्राप्त हो सकेंगे. उन्होंने बताया कि शाम 6 बजे तक भी कई स्थानों पर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थीं. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदाता बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचने लगे. दिनभर मतदान केंद्रों पर हंसते-मुस्कराते, उत्साह से लबरेज मतदाताओं का तांता लगा रहा। प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों के लिए 4 जून मतगणना होगी.

2019 के मुकाबले बाड़मेर और कोटा में मतदान प्रतिशत बढ़ा 

चुनाव अधिकारी ने आगे बताया कि इन 13 निर्वाचन क्षेत्रों में अनंतिम रूप से 64.6 प्रतिशत मतदान हुआ है. वर्ष 2019 में इन क्षेत्रों में 68.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. कोटा और बाड़मेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वर्ष 2019 के मुकाबले मतदान प्रतिशत बढ़ा है। कोटा में वर्ष 2019 में 70.22 प्रतिशत था, इस बार यह आंकड़ा 71.42 प्रतिशत हो गया है. बाड़मेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में वर्ष 2019 में 73.3 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस वर्ष इस क्षेत्र में 74.25 प्रतिशत मतदान हुआ है.

दूसरे चरण वाले 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से वर्ष 2019 में सर्वाधिक 73.13 फीसदी मतदान बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र और सबसे कम 62.31 प्रतिशत मतदान पाली लोकसभा क्षेत्र में हुआ था. अंनतिम आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष सर्वाधिक 74.25 प्रतिशत मतदान बाड़मेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुआ है. साथ ही,  बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में ईवीएम से करीब 77 प्रतिशत मतदान हुआ है.

दूसरे चरण में राजस्थान की हॉट सीट

इन 13 लोकसभा क्षेत्रों में 28,758 बूथ बनाए गए हैं, जहां आज 2.80 करोड़ मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग कर 152 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे. पिछले दो लोकसभा चुनाव (2014 और 2019) में एक भी सीट नहीं जीत पाने वाली कांग्रेस इस बार भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश में है. दूसरे चरण की 13 सीटों में से 6 'हॉट सीट' मानी जा रही हैं. इनमें बाड़मेर-जैसलमेर, जालोर-सिरोही, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, कोटा के साथ झालावांड़-बारां शामिल है.

LIVE UPDATES...

राजस्थान में दूसरे चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों में 64.6 प्रतिशत मतदान

राजस्थान में दूसरे चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों में 64.6 प्रतिशत मतदान हुआ है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में अनंतिम रूप से 64.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. इसमें पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया गया 0.49 प्रतिशत मतदान भी शामिल है.

राजस्थान में लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न

राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान संपन्न हो गया है. प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. जबकि शेष 13 सीटों पर शुक्रवार 26 अप्रैल को वोटिंग हुई. शुक्रवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई. शाम 5 बजे तक प्रदेश में 59.19 प्रतिशत वोटिंग हुई है. दूसरे चरण के मतदान के फाइनल आंकड़े का इंतजार किया जा रहा है. 

बांसवाड़ा में शाम 5 बजे तक 68.71 फीसदी वोटिंग

बांसवाड़ा में शाम 5 बजे तक 68.71 प्रतिशत मतदान हुआ है. देखें विधानसभावार वोटिंग के आंकड़े.

घाटोल : 76.20

गढ़ी : 70.18

बांसवाड़ा : 71.66

बागीदौरा : 73.25

कुशलगढ़ : 68.43

शाम 5 बजे तक कहां कितना मतदान, देखें आंकड़े

राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर जारी मतदान का आखिरी घंटा चल रहा है. इस बीच चुनाव आयोग ने शाम 5 बजे का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है. यहां देखें आंकड़ें-

 

पाली के मारवाड़ जंक्शन में वोटिंग की रफ्तार सुस्त

पाली लोकसभा क्षेत्र में 5 बजे तक 51.75 प्रतिशत मतदान हुआ है. शाम 5 बजे तक के आंकड़ों में पाली लोकसभा सीट सबसे पीछे है. बात पाली की विधानसभा क्षेत्रों की करें तो पाली के मारवाड़ जंक्शन में शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत मात्र 49.40 फीसदी है. देखें विधानसभावार आंकड़ा.


पाली-54.77%

सोजत-55.31%

मारवाड़ जंक्शन-49.40%

बाली-50.12%

सुमेरपुर-50.65%

ओसिया-50.08%

बिलाड़ा-53.99%

भोपालगढ़-50.64%

अजमेर में शाम 5 बजे तक 52.38 फीसदी मतदान

अजमेर लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 52.38 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां देखें विधानसभावार आंकड़ा 

दूदू 48.65

किशनगढ़ 51.99

पुष्कर 52.95

अजमेर उत्तर 57.61

अजमेर दक्षिण 55.42

नसीराबाद 52.39

मसूदा 50.66

केकड़ी 51.01

बाड़मेर में सबसे अधिक तो पाली में कम वोटिंग

राजस्थान में दूसरे चरण के लिए 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. शाम 5 बजे तक प्रदेश में 59.19 प्रतिशत तदान होने की सूचना चुनाव आयोग द्वारा दी गई है. आंकड़ों के अनुसार बाड़मेर में सर्वाधिक  69.79 तो पाली में सबसे कम 51.75% मतदान हुआ है. हालांकि बाड़मेर से धांधली, मारपीट और झड़प की खबरें भी खूब आई है.

राजस्थान में आखिरी घंटे की वोटिंग जारी

राजस्थान में शाम 5 बजे तक 59.19 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी चुनाव आयोग द्वारा दी गई है. अब प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर आखिरी घंटे की वोटिंग जारी है. इस चरण में पहले चरण की तुलना में अच्छी वोटिंग हुई है. बारिश और मारपीट की छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान जारी है.

राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 50.27% मतदान

राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 50.27% मतदान हुआ है. देखें किस लोकसभा सीट पर कितनी वोटिंग हुई.

बाड़मेर- 59.71%

अजमेर- 43.28%

बांसवाड़ा- 60.01%

पाली- 44.27%

जोधपुर- 50.00%

टोंक- 42.61%

जालोर- 49.85%

भीलवाड़ा- 45.39%

चित्तौड़गढ़- 51.71%

राजसमन्द- 43.94%

उदयपुर- 51.60%

कोटा- 54.78%

झालावाड़- 56.12%

अजमेर में 3 बजे तक 43.28 फीसदी मतदान, देखें विसवार आंकड़ा

अजमेर  संसदीय क्षेत्र में दोपहर तीन बजे तक 43.28 प्रतिशत मतदान हुआ है. देखें विधानसभा वार आंकड़ा

दूदू 40.1

किशनगढ़ 43.25

पुष्कर 44.05

अजमेर उत्तर 48.29

अजमेर दक्षिण 46.92

नसीराबाद 42.13

मसूदा 42.01

केकड़ी 41.05

शिव विधानसभा में कांग्रेस बूथ एजेंट के साथ मारपीट

राजस्थान में मतदान के बीच बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक पोलिंग बूथ पर कांग्रेस पार्टी के बूथ एजेंट के साथ मारपीट कर उसे बाहर निकालने का आरोप लगाया गया है. मामले की सूचना पर बायतू विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश चौधरी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की शह पर पुलिस जानबूझकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को मतदान से रोकने का प्रयास कर रही है.

धरियावद में मतदान कर घर लौट रही महिला पर गिरा पेड़, मौके पर ही मौत

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां मतदान कर घर लौट रही एक महिला पर पेड़ गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. मृतका की पहचान वेलकी देवी के रूप में हुई है. धरियावद के नटेला वजपुरा में यह घटना हुई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा. बताया जाता है कि बारिश-अंधड़ चलने से कई जगह और भी पेड़ गिरे है.

पाली में 3 बजे तक 44.27 फीसदी वोटिंग, देखें किस विसवार आंकड़ा

पाली लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 3 बजे तक 44.27% मतदान हुआ है. देखें विधानसभा क्षेत्र वार आंकड़ा-

सोजत 46.25

पाली 46.02

मारवाड़ जंक्शन 42.05

बाली  42.54

सुमेरपुर 42.98

ओसियां  42.66

भोपालगढ़ 45.08

बिलाड़ा 46.24

राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 50.27 % मतदान

Lok Sabha Election 2024 Live: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. दूसरे चरण में पहले चरण के मुकाबले अधिक वोटिंग हो रही है. दोपहर 3 बजे तक राजस्थान में 50.27 % मतदान हो चुका है. बांसवाड़ा में सबसे अधिक तो टोंक में वोटिंग की रफ्तार सुस्त है. बांसवाड़ा में सर्वाधिक  60.01 और टोंक सवाई माधोपुर में सबसे कम 42.61% मतदान हुआ है. 

कोटा में सपरिवार वोट करने पहुंचे पूर्व मंत्री धारीवाल, बोले- कांग्रेस का दिख रहा माहौल

राजस्थान में मतदान का प्रतिशत पहले चरण के मुकाबले दूसरे चरण में अधिक रहने वाला है. लोकतंत्र के इस पर्व में सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. कोटा बूंदी सीट पर भी रोचक मुकाबले के साथ मतदान को लेकर मतदाताओं में भी उत्साह है. मतदान के दिन तक भी आरोप प्रत्यारोप का दौर इस हॉट सीट पर जारी रहा पूर्व मंत्री विधायक शांति धारीवाल अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे धारीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है सब तरफ कांग्रेस का माहौल नजर आ रहा है. उन्होंने कोटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर भी बीजेपी पर निशाना साधा. वो सपरिवार कोटा में बूथ पर मतदान करने पहुंचे.

जोधपुर लोकसभा सीट के पोखरण में हाथापाई की सूचना

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Live: जोधपुर लोकसभा के पोकरण विधानसभा मारपीट की सूचना सामने आई है. शहर के बूथ संख्या 100 में यह विवाद हुआ है. फर्जी मतदान को लेकर यह विवाद उपजा. बूथ एजेंट और मतदाता के बीच जमकर हाथापाई हुई. चलते मतदान के दौरान हाथापाई होने से बूथ स्थल पर हड़कंप मचा. एजेंट गोपाल जोशी, एडवोकेट धर्मेंद्र बिस्सा के बीच हुई हाथापाई. सामाजिक कार्यकर्ता आशीष जोशी, नारायण रंगा ने बीच बचाव किया. पुलिस जवानों के द्वारा समझाने पर मामला शांत हुआ. यह घटना शहर के मंगलपुरा विद्यालय स्थित बूथ का है.

देशभर में 1 बजे तक 39.1 प्रतिशत मतदान

Turnout Till 1PM (Source- ECI)

Phase 2 Turnout 

States

No of Seats

2019 Phase 2 TO

2024 Phase 2 (1 PM) 

All India

88

70.1

39.1

Assam

5/14

81.3

46.3

Bihar

5/40

62.9

33.8

Chhattisgarh

3/11

75.1

53.1

Jammu & Kashmir

1/5

72.5

42.9

Karnataka

14/28

69.0

38.2

Kerala

20/20

77.8

39.3

Madhya Pradesh

6/29

67.7

39.0

Maharashtra

8/48

62.8

31.8

Manipur

1/2

84.1

54.3

Rajasthan

13/25

68.4

40.4

Tripura

1/1

82.9

54.5

Uttar Pradesh

8/80

62.2

35.7

West Bengal

3/42

80.7

47.3

राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर 1 बजे तक कितना मतदान हुआ?

Rajasthan Voting Percentage: राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर 6 घंटे की वोटिंग के बाद कितने प्रतिशत मतदान हुआ है? ये जानकारी नीचे चार्ट में दी गई है.

 

बांसवाड़ा में चुनावी रंग

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान में तेज धूप के कारण गर्मी बढ़ने के बाद भी बांसवाड़ा में चुनावी रंग देखने को मिल रहा है.

राजस्थान में 1 बजे तक 40.39% मतदान

Rajasthan Voting Phase 2: राजस्थान में 1 बजे तक 40.39% मतदान हुआ है. बाड़मेर में सबसे ज्यादा 47.48 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जबकि टोंक सवाईमाधोपुर में सबसे कम 34.64% मतदान हुआ है.

पायलट की विधानसभा में ज्यादा वोटिंग

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: टोंक जिले में 1 बजे तक 34.88 प्रतिशत मतदान हुआ है. सचिन पायलट की विधानसभा में सबसे ज्यादा 37.60 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जबकि मालपुरा में 34.30%, निवाई में 33.39% और देवली उनियारा में 35.45% मतदान हुआ है.

जैसलमेर विधानसभा में दोपहर 1 बजे तक हुआ 52.15 प्रतिशत मतदान

Elections 2024 Live: जैसलमेर विधानसभा में दोपहर 1 बजे तक 52.15  प्रतिशत मतदान हुआ है. ये बाड़मेर जैसलमेर सीट का हिस्सा है. वहीं पोकरण विधानसभा क्षेत्र में 43.62 प्रतिशत मतदान हुआ है. पोकरण विधानसभा जोधपुर लोकसभा सीट का हिस्सा है.

आपसी रंजिश में युवक पर तलवार से हमला

Rajasthan Election 2024 Voting LIVE: जैसलमेर में आपसी रंजिश के चलते एक युवक पर तलवार से हमला हुआ, जिसमें वह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. ये वारदात करड़ा गांव के बूथ पर हुई. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में लंबे वक्त से पुराना विवाद था. मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को राजकीय जवाहिर अस्पताल  में भर्ती कराया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया.

राजस्थान में 11 बजे तक कहां कितना मतदान हुआ?

Rajasthan Voting Percentage: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग वाले दिन सुबह 11 बजे तक चार घंटे में कितने प्रतिशत मतदान हुआ. प्रदेश की 13 सीटों का आंकड़ा आप नीचे चार्ट में देख सकते हैं.

राजस्थान में 11 बजे तक 26.84 प्रतिशत मतदान

Rajasthan Voting Percentage: राजस्थान में 11 बजे 26.84 प्रतिशत मतदान हुआ है. भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया और बीएपी प्रत्याशी राजकुमारी रोत वाली बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर सर्वाधिक 30.04 मतदान हुआ है. जबकि टोंक सवाई माधोपुर में सबसे कम 24% मतदान हुआ है.

अजमेर संसदीय क्षेत्र में 11 बजे तक 18.84% मतदान

दूदू - 13.28

किशनगढ़ - 23.76

पुष्कर - 23.44

अजमेर उत्तर - 21.65

अजमेर दक्षिण - 23.75

नसीराबाद - 24.09

मसूदा - 9.87

केकड़ी - 12.5

कोटा में EVM में गड़बड़ी

Kota EVM: कोटा की भाग संख्या 90 में EVM में गड़बड़ी की खबर मिली. जांच में पता चला कि अभ्यर्थी नंबर 6 का बटन प्रेस कंडीशन में रह गया था. बटन रिलीज नहीं होने के चलते जिला प्रशासन ने तत्काल बैलेट यूनिट को बदल दिया. 

ढोल नगाड़ों के साथ वोट डालने पहुंचे

Tonk Voting Today: टोंक जिले के पीपलू में ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस के रूप में वोट डालने महिला, पुरुष और युवतियां पहुंचीं. इन सभी ने पीपलू के मतदान केंद्र 54 पर अपने मताधिकार का उपयोग किया. इस दौरान सभी मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. पीपलू में मतदान के लिए निकला जुलूस आकर्षण का केंद्र रहा. हर कोई यह पूछता नजर आया कि आज कहा जा रहे हैं.

बांसवाड़ा के आड़ीभीत मतदान केंद्र पर पसरा सन्नाटा

Rajasthan Voting Boycott: बांसवाड़ा जिले के आड़ीभीत मतदान केंद्र पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ है. इस मतदान केंद्र पर 770 मतदाता है, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी विभिन्न मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया हुआ है. ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार की सूचना के बाद प्रशासन हरकत में आया और अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइस का प्रयास किया गया. लेकिन अभी तक मतदान के लिए ग्रामीण नहीं पहुंचे हैं और मतदान बूथ पर सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीणों की मांग है कि यहां पर न्यूक्लियर पावर प्लांट का निर्माण चल रहा है जिसको लेकर जो ग्रामीण विस्थापित हुए थे उनकी मांगे अभी तक पूरी नहीं हुई है और उन्हीं मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है.

पाली जिले के धुरासनी गांव में चुनाव का बहिष्कार

Rajasthan Voting LIVE Update: पाली जिले के धुरासनी गांव में ग्रामीणों ने शुक्रवार को चुनाव का बहिष्कार कर दिया. इसके चलते लगभग तीन घंटे तक एक भी ग्रामीण ने वोट नहीं डाला. सूचना पर उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान व सीओ सोजत देरावर सिंह सोढा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइस कर वोट डालने को कहा. समझाइस के बाद ग्रामीण मतदान केंद्र पहुंचे और वोटिंग शुरू की. कहा जा रहा है कि ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल व विकाश को लेकर बहिष्कार किया था, लेकिन अधिकारी की समझाइस पर वे वोटिंग के लिए राजी हो गए.

मतदान करने आए बुजुर्ग की मौत

Rajasthan Election Voting LIVE: राजस्थान के भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह वोटिंग करने आए एक बुजुर्ग की मौत हो गई. ये घटना उपनगरपुर वार्ड संख्या 2 में हुई. मृतक का नाम छगन बागेला बताया जा रहा है, जिनकी उम्र करीब 80 वर्ष थी.

ट्रेक्टर पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे कांग्रेस विधायक

Rajasthan Voting Today: कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व बायतु विधायक हरीश चौधरी घर से ट्रेक्टर पर सवार होकर मतदान करने के लिए बूथ पर पहुंचे. 

कांग्रेस 3 लाख वोटों से जीतेगी: करण सिंह उचियारड़ा

Lok Sabha Election Phase 2: जोधपुर में मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा ने कहा, 'मतदाताओं में खासा उत्साह है. अच्छा रुझान है और शांतिपूर्वक भारी मतदान हो रहा है. प्रचार प्रसार कल शाम को खत्म हो गया. उसके बाद 8 विधानसभा क्षेत्रों से भी मैंने पता किया है और कई लोगों के फोन भी आ रहे हैं. अच्छा मतदान हो रहा है. मुझे ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान हो रहा है. कांग्रेस पार्टी 3 लाख से ज्यादा वोटो से जीतेगी.'

राजस्थान में 9 बजे तक 11.78 प्रतिशत मतदान हुआ

Rajasthan Voting Percentage: राजस्थान में सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू होने के बाद सुबह 9 बजे तक 11.78 प्रतिशत मतदान हुआ. पहले चरण के मुकाबले ये अधिक है. कोटा में सर्वाधिक 13.32 और जोधपुर में सबसे कम 10.45 % मतदान हुआ है.

रविंद्र सिंह भाटी ने डाला वोट

Election 2024 Phase 2 voting: राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने वोट डाल दिया है. इस दौरान मीडिया से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि अब तक यहां नेता आते हैं, विकास की बातें करते हैं, लेकिन विकास हो नहीं पाता. क्या इस बार भी ऐसा ही होगा. उन्होंने कहा कि इस बार नेता नहीं बेटा आया है और निश्चित रूप से जो जनता के हित में होेगा वो विकास होगा.  

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने किया मतदान

Rajasthan LS Chunav Live: केंद्रीय मंत्री और बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कैलाश चौधरी ने बाड़मेर के एक बूथ पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'पहले मतदान फिर जलपान के तहत मैंने मतदान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोग मतदान के लिए पहुंच रहे हैं.'

अशोक गहलोत ने किया मतदान

Rajasthan Voting: जालौर से कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत ने अपने पिता अशोक गहलोत संग जोधपुर के मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला. इस दौरान पूर्व सीएम ने वैभव को Congratulation बोला है.

वोटिंग के बाद वसुंधरा राजे का बयान

Rajasthan Election 2024 Voting: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके पोत्र विनायक प्रताप सिंह ने झालावाड़ के हाउसिंग बोर्ड स्थित मतदान केंद्र पर वोट किया. राजे 7:25 बजे हाउसिंग बोर्ड पहुंचीं, जहां सीधे मतदान केंद्र में उन्होंने वोट डाला. उसके पश्चात उन्होंने अनौपचारिक रूप से मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनका परिवार झालावाड़ से चुनाव लड़ रहा है और पूरे लोकसभा क्षेत्र की जनता उनका परिवार है. ऐसे में वह पूरी तरह जीते को लेकर आश्वस्त हैं.

भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने डाला वोट

Rajasthan Voting LIVE: राजस्थान की भीलवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने वोट डाल दिया है. इस दौरान उनके परिवार के सभी सदस्य भी मतदान केंद्र पर उनके साथ मौजूद रहे. 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने डाला वोट

Elections 2024 Voting LIVE: राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़ के एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाल दिया है.

महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने किया मतदान

Rajasthan Phase 2 Voting LIVE: भवानपुरा मतदान केंद्र पर भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने जिला प्रमुख रेशम मालवीया के साथ मतदान किया और जीत की उम्मीद जताई

पाली के आऊवा गांव में EVM खराब

Rajasthan Lok Sabha 2nd Phase Voting LIVE: पाली जिले के आऊवा गांव में दो EVM खराब हो गई हैं. ये दोनों मशीनें बूथ नंबर 136 की हैं. वोटिंग शुरू ना होने के कारण ग्रामीण बिना मतदान किए ही वापस लौट गए.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया मतदान

Rajasthan Voting LIVE Update: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने परिवार के साथ रंगबाड़ी मतदान केंद्र पर वोट डाल दिया है.

राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे ने किया मतदान

Rajasthan Lok Sabha Voting LIVE: राजस्थान में दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. राज्य की पूर्व सीएम और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने झालावाड़ स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान कर दिया है.

वोटिंग से पहले गहलोत ने परिवार संग लिया पूर्वजों का आर्शीवाद

Rajasthan 2nd Phase Voting Update: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और जालौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत ने मतदान से पहले अपने पूर्वजों का आशीर्वाद लिया. इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वैभव गहलोत अपने पूर्वजों की तस्वीर पर माल्यार्पण करते नजर आ रहे हैं.

आपका वोट आपकी आवाज है: PM Modi

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा. अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं. आपका वोट आपकी आवाज है!

कुछ ही देर में मतदान करने पहुंचेंगे अशोक गहलोत

Rajasthan Lok Sabha Voting LIVE Update: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुछ ही देर में वोट डालने के लिए अपने परिवार संग महामंदिर स्थित जैन स्कूल पहुंचेंगे. उनके बेटे वैभव गहलोत जालोर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं.

गर्मी बढ़ने से पहले मतदान की कोशिश

Rajasthan Voting Today LIVE: राजस्थान में सुबह 7 बजे वोटिंग करने पहुंचे एक बुजुर्ग मतदाता ने एनडीटवी से बातचीत में कहा कि प्रदेश में कुछ घंटों के अंदर गर्मी बहुत बढ़ जाएगी. इसीलिए हम जैसे मतदाताओं की कोशिश है कि वे सुबह-सुबह ठंडे मौसम में अपने मताधिकार का प्रयोग कर लें. 

पहले मतदान करने वालों को मिल रहे सर्टिफिकेट

Rajasthan 2nd Phase Voting LIVE: चित्तौड़गढ़ में प्रत्येक मतदान केंद्र पर पहले आने वाले प्रथम 25-25 मतदाताओं को मतदान करने पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी की ओर से सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं.

डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET-UG Result 2024: रिवाइज्ड रिजल्ट में राजस्थान का दबदबा, 17-परफेक्ट स्कोरर्स में राजस्थान के चार
Rajasthan Lok Sabha Phase 2 Voting Highlights: राजस्थान में लोकसभा चुनाव का मतदान समाप्त, दूसरे चरण में 64.6 फीसदी मतदान
Village social media influencer Deepa died due to snake bite, the family members did this carelessly before treating her!
Next Article
गांव की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर दीपा की सांप काटने से मौत, परिजनों ने इलाज से पहले की यह लापरवाही!
Close
;