विज्ञापन

Rajasthan: पाकिस्तान से आये शख़्स की जोधपुर में हत्या, मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ और हाथ-पैर बंधे हुए मिली लाश 

एडीसीपी पूर्व वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक विजय कुमार घर पर अकेला ही था. परिवार के लोग रात में बाहर गए हुए थे. सूचना पर डीसीपी पूर्व सी.शाहिन, खुद एडीसीपी वीरेंद्र सिंह, एसीपी मंडोर नगेंद्र कुमार, थानाधिकारी मानाराम आदि वहां पहुंचे. बाद मेें मौका साक्ष्य के लिए एफएसएल और एमओबी को भी बुलाया गया

Rajasthan: पाकिस्तान से आये शख़्स की जोधपुर में हत्या, मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ और हाथ-पैर बंधे हुए मिली लाश 
शव के हाथ पैर बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था.

Jodhpur News: जोधपुर के माता का थान थाना क्षेत्र स्थित महादेव कॉलोनी में सोमवार की सुबह एक घर में पाक विस्थापित का शव संदेहस्पद हालात में मिला. उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और हाथ-पैर पीछे की ओर बंधे हुए थे. इस ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो संदिग्धों को दस्तयाब किया है. हत्या किसी महिला को लेकर की गई. मामले के खुलासे को लेकर पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देशानुसार टीम का गठन किया गया.

एडीसीपी पूर्व वीरेंद्र सिंह ने बताया कि माता का थान स्थित महादेव कॉलोनी निवासी 22 साल के विजय कुमार का शव संदेहस्पद हालात में उसके घर में पड़ा होने की सूचना सुबह मिली थी. विजय कार मैकेनिक का काम करता था और रोजाना रात करीब 10 बजे घर लौटता था. रविवार को वह असामान्य रूप से आठ बजे ही घर आ गया था. सोमवार सुबह जब उसने फोन नहीं उठाया तो परिवार के रिश्तेदारों और पड़ौसियों ने घर जाकर देखा, जहां विजय मृत अवस्था में मिला.

परिवार के लोग रात में बाहर गए हुए थे

उन्होंने बताया कि मृतक विजय कुमार घर पर अकेला ही था. परिवार के लोग रात में बाहर गए हुए थे. सूचना पर डीसीपी पूर्व सी.शाहिन, खुद एडीसीपी वीरेंद्र सिंह, एसीपी मंडोर नगेंद्र कुमार, थानाधिकारी मानाराम आदि वहां पहुंचे. बाद मेें मौका साक्ष्य के लिए एफएसएल और एमओबी को भी बुलाया गया. एडीसीपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामला ब्लाइंड मर्डर का होने से हर पहलू पर जांच की गई.

महिला को लेकर आया विवाद सामने 

जांच के दौरान बीट कांस्टेबल पूर्णसिंह व प्रकाश को सूचना मिली कि मृतक विजय का पड़ौसियों से एक महिला को लेकर पिछले दो वर्षों से विवाद चल रहा था. इस आधार पर पुलिस ने संदिग्धों की तलाश करते हुए बासनी तंबोलिया महादेव नगर निवासी सनी बालाच व साजन को दस्तयाब किया. पुलिस के अनुसार दोनों ने महिला से विवाद के चलते विजय की गला घोंटकर हत्या की थी. प्रकरण में आगे की जांच जारी है.

20 साल पहले पाकिस्तान से आया 

विजय का परिवार करीब 20 साल पहले पाकिस्तान से भारत आया था और उन्हें भारतीय नागरिकता मिल चुकी थी. परिवार फिलहाल फलौदी गया हुआ था, जबकि विजय घर पर अकेला रह रहा था.  मृतक की हाल ही में सगाई हुई थी, जिससे यह मामला और भी संवेदनशील बन गया. पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे सुदृढ़ बीट प्रणाली व त्वरित पुलिस कार्रवाई के चलते इस वारदात का खुलासा हुआ.

यह भी पढ़ें- अंता के रण में 15 प्रत्याशी, बीजेपी या कांग्रेस? कौन पड़ेगा बाजी; नरेश मीणा ने बनाया त्रिकोणीय मुकाबला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close