विज्ञापन

Rajasthan: नौकरी लगी तो प्रेम‍िका ने द‍िया धोखा, प्रेमी ने चला दी गोली; बस स्‍टैंड पर खड़ी दूसरी युवती को लगी

Rajasthan: युवक जयपुर से प्रेम‍िका को मारने भीलवाड़ा पहुंच गया. देसी प‍िस्‍टल से गोली चलाने के बाद खुद कपनपटी पर प‍िस्‍टल रखकर ट्रिगर दबाया.   

Rajasthan: नौकरी लगी तो प्रेम‍िका ने द‍िया धोखा, प्रेमी ने चला दी गोली; बस स्‍टैंड पर खड़ी दूसरी युवती को लगी
फाइल फोटो.

Rajasthan: राजस्थान के भीलवाड़ा में सोमवार (5 मई) को एक युवक ने प्रेमिका से धोखा मिलने पर गुस्से में आकर बस स्टैंड पर देसी पिस्टल से गोली चला दी.  गोली प्रेमिका को नहीं लगी, बल्कि उसके पास खड़ी एक अन्य युवती को जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.  युवक ने इसके बाद खुद को गोली मारने की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चल पाई.  मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को पकड़कर जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.  घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

प्रेमिका से दूरी के कारण था नाराज

आरोपी युवक लोकेश शर्मा, दौसा जिले के महारिया गांव का मूल निवासी है, और वर्तमान में जयपुर के गोपालपुरा शिव कॉलोनी में रह रहा है. उसकी प्रेमिका ने कुछ दिनों से उससे दूरी बना ली थी और बातचीत बंद कर दी थी, जिससे वह नाराज़ था.  इसी कारण वह जयपुर से भीलवाड़ा आया और प्रेमिका की हत्या का इरादा लेकर उसे बस स्टैंड पर मिलने बुलाया. 

दोपहर करीब सवा एक बजे बस स्टैंड की बुकिंग विंडो के पास उसने देसी पिस्टल से फायर कर दिया.  गोली चलते ही प्रेमिका साइड हो गई और गोली पीछे खड़ी कोटा निवासी युवती रुहाना बानो को जा लगी. 

घायल युवती की हालत अब स्थिर

घायल रुहाना बानो को तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर स्थिति में अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.  वहां ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने गोली निकाल दी, जो पेट और कमर के बीच फंसी थी.  अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. 

"नौकरी लगी तो मुंह मोड़ लिया" 

पुलिस पूछताछ में लोकेश शर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा के मांडल क्षेत्र की युवती से उसकी जान-पहचान जयपुर में कृषि प्रशिक्षण के दौरान हुई थी.  लोकेश एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था और दोनों साथ रहने लगे थे.  उसने आर्थिक रूप से भी उसकी मदद की थी.  दिसंबर 2024 में युवती की कृषि विभाग में सुपरवाइज़र के पद पर नियुक्ति हो गई, जिसके बाद उसने दूरी बना ली. 

यह भी पढ़ें: 3 राज्यों में NIA की बड़ी कार्रवाई, होटल हाईवे किंग पर फायरिंग मामले में खालिस्तानी साजिश का खुलासा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close