
Rajasthan News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में 10 स्थानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई राजस्थान के नीमराना में होटल हाईवे किंग पर फायरिंग (Hotel Highway King Firing)मामले में की गई, जिसमें कनाडा-आधारित खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला की साजिश का खुलासा हुआ है.
दहशत फैलाने के लिए 35 राउंड फायरिंग
8 सितंबर 2024 को होटल हाईवे किंग में हुए हमले में करीब 35 राउंड फायरिंग की गई थी. जांच में पता चला है कि हमलावरों का मकसद दहशत फैलाना और होटल मालिक से फिरौती की मांग करना था. आरोपियों की पहचान बंबीहा गैंग से जुड़े अपराधियों के रूप में हुई है, जिनके डल्ला के आतंकी नेटवर्क से सीधे संबंध पाए गए.
दिसंबर 2024 में NIA ने शुरू की थी जांच
एनआईए ने दिसंबर 2024 में केस की जिम्मेदारी संभालने के बाद कई आरोपियों के ठिकानों पर छापे मारे और वहां से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों समेत कई आपत्तिजनक सामग्रियां जब्त कीं. एजेंसी के मुताबिक, आरोपी न सिर्फ आतंकी गतिविधियों में शामिल थे, बल्कि अर्श डल्ला और उसके सहयोगी दिनेश गांधी के निर्देश पर हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.
धमकी देकर व्यापारियों से वसूलते थे रकम
जांच में यह भी सामने आया है कि डल्ला और उसके सहयोगी खालिस्तानी संगठनों के लिए फंड जुटाने के मकसद से व्यापारियों और अन्य लोगों को धमकी देकर बड़ी रकम वसूलते थे. एनआईए मामले की जांच RC 01/2024/NIA/JPR के तहत जारी रखे हुए है. एजेंसी का उद्देश्य देश में सक्रिय आतंकी और आपराधिक नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करना है.
कौन है अर्श डल्ला?
खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला, हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और आतंकी गतिविधियों के 50 से ज़्यादा मामलों में घोषित अपराधी है, जिसमें आतंकी वित्तपोषण भी शामिल है. मई 2022 में उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. अधिकारियों के अनुसार, भारत ने उसे 2023 में आतंकवादी घोषित किया था.
ये भी पढ़ें:- बदमाश ने होटल मैनेजर के हाथ में पर्ची थमाकर की 20 राउंड फायरिंग, जानें पर्ची में क्या लिखा था?
यह VIDEO भी देखें