विज्ञापन
Story ProgressBack

''मंत्री अपने लोगों को ठेका देने का दबाव बनाते हैं, मैंने मना किया तो APO कर दिया''  एक्सईएन ने लगाए मंत्री जवाहर सिंह बेढम पर आरोप 

डीग ज़िले के नगर बिजली विभाग के एक्सईएन देवेंद्र कुमार शर्मा ने अगर हम गांव-गांव जाकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करके बीसीआर नहीं भरेंगे तो राजस्व को भारी नुकसान होगा लेकिन मंत्री जवाहर सिंह बेढम ऐसा करने से रोकते हैं जो नियमों के खिलाफ है.

Read Time: 2 mins
''मंत्री अपने लोगों को ठेका देने का दबाव बनाते हैं, मैंने मना किया तो APO कर दिया''  एक्सईएन ने लगाए मंत्री जवाहर सिंह बेढम पर आरोप 
गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम

Jawahar Singh Baidam: डीग ज़िले के नगर बिजली विभाग के एक्सईएन देवेंद्र कुमार शर्मा ने मंत्री जवाहर सिंह बेढम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अधिकारी ने कहा है कि मंत्री पर अपनी पसंद के लोगों को बिजली के ट्रांसफार्मर देने के दबाव बनाते हैं. एक्सईएन ने कहा कि मैंने इसके लिए मना किया और इसी वजह से उन्हने APO कर दिया. शर्मा ने कहा कि मंत्री हमेशा जाति विशेष को बढ़ावा देते हैं और नियम विरूद्ध कार्य करने को कहते हैं. अपने चाहने वालों को अलग-अलग नियम के विरुद्ध जाकर ट्रांसफार्मर देने का दवाब बनाते हैं.

'अपने लोगों को ठेका देने का दबाव बनाते हैं'

अधिकारी ने बिजली विभाग के ठेकों पर कहा, 'मंत्री अपने चाहने वालों को ठेका देने का दबाव बनाते हैं. जब मैंने ऐसा करने से मना किया तो मुझे APO करवा दिया. जबकि मैं नियमों के खिलाफ जाकर कोई भी कार्य नहीं कर सकता. अगर हम हर व्यक्ति को हम ट्रांसफार्मर और बिजली की टंकी देंगे तो ऐसे क्षेत्र बिजली की पूर्ति कैसे करेंगे?'

'मैंने मंत्री की बात नहीं मानी तो मुझे APO करा दिया'

एक्सईएन ने कहा कि अगर हम गांव-गांव जाकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करके बीसीआर नहीं भरेंगे तो राजस्व को भारी नुकसान होगा जबकि मंत्री जवाहर सिंह बेढम ऐसा करने से रोक रहे हैं जो नियमों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि मैंने मंत्री की बात नहीं मानी तो मुझे APO करा दिया. बिजली विभाग के सभी कर्मचारियों के उपर मंत्री हमेशा नियम के विरूद्ध कार्यों को लेकर दबाव बनाते रहते हैं और पहले भी मंत्री ने बिजली निगम के एईएन सीपी मीणा को भी ऐसे मामलों के चलते एपीओ करा दिया था. 

मंत्री जवाहर सिंह बेढम से इस मामले को लेकर बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. 

(मामले में अभी और तथ्य आना बाकी हैं, जिन्हें अपडेट किया जाएगा) 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Rajasthan politics: राजकुमार रोत का ऐलान, उप-चुनाव में कांग्रेस-BAP का टूट जाएगा गठबंधन; चौरासी पर त्रिकोणीय मुकाबला
''मंत्री अपने लोगों को ठेका देने का दबाव बनाते हैं, मैंने मना किया तो APO कर दिया''  एक्सईएन ने लगाए मंत्री जवाहर सिंह बेढम पर आरोप 
Fake notes coming from Pakistan to India via Punjab! Gang arrested in Jodhpur
Next Article
Rajasthan: पंजाब के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ रहे नकली नोट! जोधपुर में गिरफ्तार हुआ गैंग
Close
;