विज्ञापन
Story ProgressBack

PM Modi Rajasthan Visit: 'राजस्थान को सावधान रहने की जरूरत', PM Modi ने अपने संबोधन में क्यों दिया ये बयान?

PM Modi Public Meeting in Uniara: 26 अप्रैल को टोंक लोकसभा सीट पर मतदान होना है. इससे पहले सुखबीर सिंह जौनपुरिया के लिए जनता का समर्थन मांगने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान आए हैं. आज वे उनियारा में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.

Read Time: 5 min
PM Modi Rajasthan Visit: 'राजस्थान को सावधान रहने की जरूरत', PM Modi ने अपने संबोधन में क्यों दिया ये बयान?
उनियारा में पीएम मोदी की जनसभा.

Rajasthan News: राजस्थान की टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट (Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Seat) से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया (Sukhbir Singh Jaunapuria) के समर्थन में जनसभा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को राजस्थान दौरे पर आए. इस दौरान उनियारा में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने उनका पगड़ी पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी ने जनता को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दीं और बजबली की जय के नारे लगाए.

'राजस्थान को सावधान रहने की जरूरत'

पीएम मोदी ने मंच से अपने संबोधन में कहा, 'याद रखिएगा. जब-जब हम बटे हैं, तब-तब देश के दुश्मनों ने फायदा उठाया है. अब भी ऐसी ही कोशिश हो रही है. इससे राजस्थान की जनता को सावधान रहने की जरूरत है. मजबूत राष्ट्र के लिए स्थायी सरकार जरूरी है. पिछले 10 सालों में जो भी विकास हुआ सबने देखा. 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं, जिस गरीब को मुफ्त राशन मिला है, इस पुन्य के हकदार मोदी नहीं आप हैं. आपने जनता को दिल्ली में मोदी को सेवा का मौका दिया, तो हमने वो फैसले लिए जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. अगर इस दौरान कांग्रेस होती तो जम्मू-कश्मीर में आज भी हमारी सेनाओं पर पत्थर चल रहे होते. सीमा पार से आकर दुश्मन हमारे सैनिकों के शीश काटकर ले जाते, और कांग्रेस कुछ न कर पाती. कांग्रेस होती तो वन नेशन वन पेंशन लागू नहीं हो पाती, देश के कोने-कोने में बम धमाके होते  ही रहते, निर्दोश मरते ही रहते. राजस्थान की जनता कुछ ही समय पहले कांग्रेस के पंजे से मुक्त हुई है. उस वक्त को यहां की जनता कभी भी भूल नहीं सकती है.' 

'अभी गाड़ी का टॉप गेयर में आना बाकी' 

पीएम ने कहा, 'कांग्रेस ने महिलाओं पर अत्याचार के मामले में राजस्थान को नंबर-1 बना दिया था, और नेता विधानसभा में कहते थे कि ये तो प्रदेश की पहचान है. ये बाते शोभा नहीं देतीं. अबकी बार जनता ने भजन लाल शर्मा को सेवा करने का मौका दिया है. इसके बाद से ही अपराधी राजस्थान छोड़ने को मजबूर है. पेपर लीक माफिया भी कानून का डंडा चलने के बाद ठंडा पड़ गया है. अभी तो 4 महीने ही हुए हैं. गाड़ी चलनी ही शुरू हुई है. अभी तो गाड़ी का टॉप गेयर में आना बाकी है.' 

'अब आप चैन से हनुमान चालीसा गाएंगे'

पीएम मोदी ने हाल ही में हुई एक दुकानदार की पीटाई का वीडियो वायरल होने वाली घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा पढ़ना पाप हो जाता है. पहली बार ऐसा हुआ है कि राजस्थान में पहली बार राम नवमी पर शांतिपूर्ण शोभा यात्रा निकली है. कांग्रेस ने तो 'राम राम सा' कहने वाले राजस्थान में राम नवमी के जुलूस पर ही प्रतिबंध लगा दिया था. कांग्रेस ने शोभा यात्रा पर पथराव करने वालों को संरक्षण दिया था. करौली, टोंक को दंगों की आग में झोंक दिया था. भाजपा सरकार आने के बाद किसी की हिम्मत नहीं है कि आपकी आस्था पर सवाल उठा दे. अब आप चैन से हनुमान चालीसा भी गायेंगे और राम नवमी भी मनाएंगे, ये भाजपा की गारंटी है.

'कांग्रेस का रियल एजेंडा बाहर आ गया'

पीएम ने आगे कहा, 'पड़सो जब राजस्थान में आया था तो मेरे भाषण का 90 सेकेंड का वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि कांग्रेस के खेमे में हलचल मच गई. मैंने कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति का पर्दाफाश किया था. इससे उनका इतनी मिर्ची लगी कि वो मोदी को अपशब्द बोलने लगे. मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वो सच्चाई से इतना डरती क्यों है. वो नीति को क्यों छिपाना चाहती है. मोदी ने अब खुलकर राज जनता के सामने रख दिया तो कांप रहे हो. हिम्मत है तो खुलकर बोलो, हम आपसे मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. कांग्रेस वोट बैंक पॉलिटिक्स के दलदल में इतनी फंसी हुई है कि बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का भी ख्याल नहीं है. कांग्रेस के मेनिफेस्टो में एक्सरे करने की घोषणा की है.'

'आरक्षण न खत्म होगा, न धर्म के नाम पर बंटेगा' 

पीएम मोदी ने कहा, 'मनमोहन सिंह के समय में मुस्लिमों का देश के संसाधनों पर पहला हक है, यह कहा गया था. आंध प्रदेश में एससी एसटी के रिजर्वेशन में से मुस्लिमों को देने का कार्य किया. 2011 में एससी-एसटी के मिले आरक्षण के अधिकार को मुस्लिमों को देने का प्रयास किया. कांग्रेस ने किसी की परवाह नहीं किया. हमने मौका मिलते ही हमने वह आदेश खत्म किया. मोदी संविधान को समझता है. मोदी देश को समझता है. मोदी बाबा साहेब के संविधान को समझता है. मजहब के आधार पर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन आरक्षण को मुस्लिमों में बांटना चाहता है. कांग्रेस की इस साजिश के बीच मोदी इस मंच से गारंटी दे रहा हूं. आरक्षण न खत्म होगा और न ही उसे धर्म के नाम पर बांटने दिया जाएगा. 2020 में आरक्षण की समय सीमा खत्म हो रही थी. ये मोदी ही है जिसने 10 साल के लिए उस सीमा को बढ़ा दिया था.'

LIVE TV

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close