विज्ञापन

इंटरनेशनल वुमन डे पर राजस्थान पुलिस की आधी आबादी से अपील, जरूर कर लें ये एक काम

राजस्थान पुलिस ने प्रदेश से अपील की है कि महिलाओं को आपातकालीन स्थितियों में चंद मिनटों में पुलिस सुरक्षा सुलभ कराने के उद्देश्य से विकसित किए गए राजकॉप सिटीजन ऐप हर महिला-बालिका के मोबाइल में डाउनलोड हो.

इंटरनेशनल वुमन डे पर राजस्थान पुलिस की आधी आबादी से अपील, जरूर कर लें ये एक काम

Women' Day 2025: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजस्थान पुलिस ने प्रदेश से अपील की है कि महिलाओं को आपातकालीन स्थितियों में चंद मिनटों में पुलिस सुरक्षा सुलभ कराने के उद्देश्य से विकसित किए गए राजकॉप सिटीजन ऐप हर महिला-बालिका के मोबाइल में डाउनलोड हो. बताया जा रहा है कि ऐप के नए फीचर नीड हेल्प शुरू होने के बाद 1,87,040 लोगों द्वारा इसे डाउनलोड किया गया है.

महानिदेशक पुलिस उत्कल रंजन साहू ने बताया कि महिलाओं को आपातकालीन एवं गैर आपातकालीन परिस्थितियों में 24X7 सुनिश्चित पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 14 दिसम्बर, 2024 को राजकॉप सिटीजन ऐप पर "मदद चाहिए (Need Help)" feature का शुभारम्भ किया गया था. अब तक 18.3 लाख से अधिक व्यक्तियों द्वारा यह डाउनलोड किया जा चुका है. ऐप के नए फीचर नीड हेल्प शुरू होने के बाद 1,87,040 लोगों द्वारा इसे डाउनलोड किया गया है.

नीड हेल्प फीचर बना वरदान   

महानिदेशक साइबर क्राइम, एससीआरबी एवं तकनीकी सेवाएं हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि ने राजस्थान पुलिस के राजकॉप सिटीजन ऐप में जोड़ा गया 'नीड हेल्प' फीचर महिलाओं के लिए वरदान साबित हुआ है. यह फीचर आपातकालीन एवं गैर आपातकालीन परिस्थितियों में पीड़ित महिलाओं को बिना समय गवाएं चंद मिनटों में सहायता उपलब्ध कराता है. हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. राजस्थान पुलिस ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि अपने घर की सभी महिलाओं एवं बालिकाओं के मोबाइल में राजकॉप सिटीजन ऐप डाउनलोड करवाएं ताकि उन्हें विषम परिस्थितियों में तत्काल पुलिस सहायता मिल सके. डीजी साइबर क्राइम श्री प्रियदर्शी ने बताया कि राजकॉप सिटीजन ऐप पर अब तक 13,638 लोगों ने मदद मांगी है. जिनमें अधिकांशत: का निस्तारण किया जा चुका है.

ऐप है तो सेफ है

साइबर क्राइम व एससीआरबी के महानिरीक्षक शरत कविराज ने बताया कि राजकॉप सिटीजन ऐप को जन-जन तक पहुंचाने के लिए टीम राजस्थान पुलिस द्वारा समर्पित प्रयास किए जा रहे हैं. अभियान रूप में पुलिस द्वारा कॉलेज व कोचिंग संस्थाओं में पहुंच कर इस ऐप के बारे में बालिकाओं को जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. हाल ही में राजकॉप सिटीजन ऐप को लोकप्रिय बनाने के लिए पुलिस द्वारा 'ऐप है तो सेफ है' टेगलाइन को प्रमोट किया जा रहा है यह टेगलाइन राजस्थान पुलिस के सेंट्रल कंट्रोल रूम की प्रभारी एएसआई सुनीता शर्मा द्वारा तैयार की गई है. 

इस तरह डाउनलोड होगा राजकॉप सिटीजन ऐप 

गूगल प्ले स्टोर/आईओएस ऐप स्टोर से राजकॉप सिटीजन ऐप डाउनलोड कर अपनी मोबाईल नम्बर या एसएसओ आईडी से लॉगिन करे. महिला द्वारा सहायता चाहने पर मदद चाहिए बटन पर क्लिक करना होगा. प्रदर्षित स्क्रीन पर तीर के निशान को स्लाईड करना होगा. महिला अपना मैसेज लिखकर या रिकॉर्ड कर सबमिट कर सकती है.
      
ऐप में दिये गये सहायता अनुरोध बटन के माध्यम से स्वयं द्वारा किये गये अनुरोध को ट्रैक किया जा सकेगा एवं पुलिस वाहन को अपनी लोकेशन तक आते हुए देखा जा सकता है. वाहन के निर्धारित स्थान पर पहुंचने एवं पीड़िता को मदद उपलब्ध कराने के पश्चात् टीम द्वारा इवेंट को बंद कर दिया जाएगा.

य़ह भी पढ़ेंः Rajasthan: भीलवाड़ा कैफे कांड की युवती का वीडियो वायरल, ब्लैकमेल और शोषण की दिल दहला देने वाली कहानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close