विज्ञापन

Rajasthan Police Holi 2025: इनविटेशन के बाद भी नहीं आए पुलिसकर्मी, राजस्थान के इन जिलों में फीकी रही पुलिस की होली

Rajasthan Police Holi Boycott: राजस्थान पुलिसकर्मी जिन मांगों को लेकर होली का बहिष्कार कर रहे हैं, उन्हें पूरा कराने के लिए किरोड़ी लाल मीणा ने विश्वास दिलाया है. हालांकि इसके बाद भी वे रंगों का त्योहार मनाने नहीं आए हैं.

Rajasthan Police Holi 2025: इनविटेशन के बाद भी नहीं आए पुलिसकर्मी, राजस्थान के इन जिलों में फीकी रही पुलिस की होली
राजस्थान पुलिसकर्मियों के होली बहिष्कार की वजह से पुलिस लाइन में की गई तैयारियां हुईं बेकार.

Rajasthan News: जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बालोतरा, हनुमानगढ़, बहरोड़, झालावाड़, श्रीगंगानगर और राजसमंद, राजस्थान के वो जिले हैं जहां अघोषित बहिष्कार के चलते इस साल पुलिस की होली फीकी रही. कमिश्नर-एसपी के निमंत्रण भेजने के बाद भी कई पुलिसकर्मी शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित होली समारोह में शामिल नहीं हुए. इस वजह से सिर्फ उच्च अधिकारियों ने मिलकर ही आपस में एक दूसरे को रंग लगाया और डांस करके त्योहार मनाया. कुछ जगहों पर तो पुलिस लाइन में सिर्फ गाने की आवाज सुनाई दी, लेकिन मैदान में कोई नजर नहीं आया, और सारे इंतेजाम बेकार हो गए.

होली बहिष्कार की वजह?

वेतन विसंगति और डीपीसी की मांग को लेकर निचले पद के पुलिसकर्मियों में रोष है. इसी वजह से पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले होली समारोह में कई पुलिसकर्मी शामिल नहीं हुए. 

क्या है वेतन विसंगति?

राजस्थान पुलिस में सिपाही, राजस्व विभाग में पटवारी, प्रशासनिक सेवा में कनिष्ठ लिपिक का प्रारंभिक वेतनमान 5200 से 20200 और ग्रेड पे 1900 रुपये है. लेकिन 9 साल की सेवा पूरी करने पर पहली पदोन्नति के बाद जहां पटवारी की ग्रेड पे 1900 से बढ़कर 3200 रुपये, कनिष्ठ लिपिक की 2400 रुपये हो जाती है, वहीं सिपाही की ग्रेड पे 2000 रुपये ही होती है.

दूसरी पदोन्नति पर पटवारी नायब तहसीलदार बनकर 3600 रुपये, कनिष्ठ लिपिक कार्यालय सहायक बनकर 3200 रुपये की ग्रेड पे लेता है. वहीं सिपाही एएसआई के रूप में 2400 रुपये की ग्रेड पे लेता है.

इसी तरह 27 साल की सेवा पर तीसरी पदोन्नति लेकर सिपाही उप निरीक्षक, पटवारी तहसीलदार और कनिष्ठ लिपिक कार्यालय अधीक्षक बन जाता है. तब तहसीलदार की ग्रेड पे 4200 रुपये, कार्यालय अधीक्षक की 3600 रुपये और उप निरीक्षक की 3600 रुपये होती है. यही हाल लगभग कारागार सेवा के कर्मचारियों का है.

किरोड़ी लाल मीणा का मिला समर्थन

राजस्थान की भजनलाल सरकार में कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके किरोड़ी लाल मीणा ने शनिवार दोपहर पुलिसकर्मी की मांग को अपना समर्थन दिया. उन्होंने एक्स पर लिखा,  'होली ऐसा वार्षिक पर्व है, जो आनंदप्रदायक है. यह शिष्टों द्वारा आचारित है, अतः इसका पालन और इस पर उत्सव आयोजित करना धर्म है. प्रदेश के पुलिसकर्मियों से आग्रह है कि आपकी जो भी मांगें हैं, वह मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर पूर्ण कराऊंगा. आप सभी विपरीत परिस्थितियों में सदा जनसेवा में प्रतिबद्ध पुलिसकर्मियों से विनम्र आग्रह है कि वे वैदिक पर्व होली पूरे उल्लास के साथ मनाएं.

ये भी पढ़ें:- कारखाने के मालिक ने मजदूर के नाम लोन लिया, फिर चुकाया नहीं; तंग आकर वर्कर ने किया सुसाइड

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close