विज्ञापन

राजस्थान: सफाईकर्मी की बेटी की शादी पर पुलिसकर्मियों ने भरा मायरा, खुशी से परिजन के छलके आंसू

सफाई कर्मचारी दीपक चांगरा की बेटी प्रीति की शादी पर सदर थाने के पूरे स्टाफ ने सामाजिक परंपराओं को अपनाते हुए मायरे में 71000 रुपए नगद व उपहार स्वरूप घरेलू सामान भेंट करके आशीर्वाद दिया.

राजस्थान: सफाईकर्मी की बेटी की शादी पर पुलिसकर्मियों ने भरा मायरा, खुशी से परिजन के छलके आंसू
सफाईकर्मी की बेटी की शादी पर पुलिसकर्मियों ने भरा मायरा

Rajasthan Mayra News: राजस्थान में बहन की बेटी या बेटों की शादी पर भरा जाने वाला मायरा बीते कुछ समय से सुर्खियों में है. कुछ दिन पहले नागौर जिले में दो भाइयों ने मिलकर रिकॉर्ड तोड़ मायरा भरकर सबको चौंका दिया था. एक बार फिर से मायरा चर्चा में आया है. इस बार श्री गंगानगर के सूरतगढ़ में थाने की पुलिस ने मायरा भरा है. पुलिस द्वारा शादी में मायरा भरे जाने पर रिश्तेदारों और बाल्मीकि समाज के लोगों ने थाने के सभी स्टाफ को आभार प्रकट किया. 

दरअसल, सूरतगढ़ के सदर थाने में कार्यरत सफाई कर्मचारी दीपक चांगरा की बेटी प्रीति की शादी थी. इस दौरान सदर थाने की पुलिस टीम शादी में पहुंची. पहले तो अचानक लाव लश्कर के साथ पंहुची पुलिस को शादी में मौजूद अन्य लोग सकते में आए. हालांकि बाद में सभी लोग समझ गए कि क्या मामला है. 

Latest and Breaking News on NDTV

सफाई कर्मचारी दीपक चांगरा की बेटी प्रीति की शादी पर सदर थाने के पूरे स्टाफ ने सामाजिक परंपराओं को अपनाते हुए मायरे में 71000 रुपए नगद व उपहार स्वरूप घरेलू सामान भेंट करके आशीर्वाद दिया. मायरा भरने वाले सदर थाने के सीआई रामकुमार लेघा, एएसआई राजकुमार कटारिया, एएसआई सोहनलाल, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह बन्ना, हेड कांस्टेबल रामकुमार, हेड कांस्टेबल सज्जन कुमार समेत अन्य स्टाफ शामिल रहे. इस दौरान दीपक चांगरा के परिजनों ने सदर थाने के पूरे स्टाफ का आभार जताया. 

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan: पुलिसकर्मियों ने भरा 1 लाख 31 हजार रुपये मायरा, सफाईकर्मी की बेटी की थी शादी

1.31 करोड़ कैश, 80 बीघा जमीन, 1.60 किलो सोना, 5 Kg चांदी; राजस्थान में 14 करोड़ के मायरे ने तोड़ा सारा रिकॉर्ड

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close