विज्ञापन

Rajasthan Politics: "तुम सबके जूली, तुम्हारे भजनलाल", नेता प्रतिपक्ष ने गाया गाना; वीडियो हुआ वायरल

Rajasthan By-election: रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने चुनाव प्रचार में खुद का लिखा गाना गाकर वोट की अपील की. उनकी सभा का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

Rajasthan Politics: "तुम सबके जूली, तुम्हारे भजनलाल", नेता प्रतिपक्ष ने गाया गाना; वीडियो हुआ वायरल

Ramgarh By- election: आगामी 13 नवंबर को होने वाली वोटिंग के लिए अब काफी कम समय बचा है. ऐसे में कांग्रेस, बीजेपी हो या अन्य दलों के नेता, हर कोई जमकर प्रचार कर रहा है. अलवर के दोहली गांव में कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर के समर्थन में सभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने महफिल लूट ली. कार्यक्रम में सांसद भजनलाल जाटव सहित कई नेता-कार्यकर्ता भी मौजूद थे. रामगढ़ (Ramgarh) विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव प्रचार में खुद का लिखा गाना गाकर वोट की अपील की. कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन खान के समर्थन में सभा का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

कांग्रेस नेता ने कुछ इस अंदाज में गाया गाना

उन्होंने इस दौरान "म्हारो आर्यन, तुम सबको आर्यन जीतेगो जब थे मिलके देवोगा साथ" गाते हुए वोट की अपील की. साथ ही मंच पर बैठे कांग्रेस नेता भजनलाल जाटव और संजना जाटव का भी जिक्र किया. "तुम सबको जूली, तुम्हारे भजनलाल", जैसी पंक्ति के जरिए उन्होंने दलित समाज से वोट की अपील की. गाना गाते हुए चुनावी सभा वाले जूली के इस वीडियो ने खूब वाहवाही बटोरी. 

रामगढ़ में एक नहीं, 70 के 70 विधायक मिलेंगे- जूली

उन्होंने दलित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह समाज जब भी भविष्य में याद करेगा,, तब भजनलाल जाटव, संजना जाटव और मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा. गरीबों के लिए जो भी काम किया, चाहे वह पेंशन योजना हो या फ्री शिक्षा, सभी कांग्रेस की ही देन हैं. आज समय आ गया है कि जागिए और पहरेदारी करिए. बीजेपी वालों की बातों में आने की जरूरत नहीं है. उन्होंने आर्यन खान को जिताने की अपील करते हुए कहा, "मुझे उम्मीद है कि ये समाज हम तीनों की इज्जत पर आंच नहीं आने देगा. आपको एक विधायक नहीं, पूरे 70 के 70 विधायक रामगढ़ के लिए मिलेंगे."

यह भी पढ़ेंः "उनके संस्कार ऐसे हैं कि बहन-बेटी को गाली दो, हम नहीं करेंगे बर्दाश्त", हनुमान बेनीवाल पर भड़के डोटासरा!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close