Govind singh dotasra got angry on Hanuman Beniwal: खींवसर उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. रतन चौधरी के समर्थन में शनिवार (9 नवंबर) को प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind singh dotasra) ने वोट मांगे. उन्होंने दिव्या मदेरणा के खिलाफ आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) की बयानबाजी पर आपत्ति जाहिर की. बेनीवाल पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "वह कहते हैं कि मैं आपके लिए संघर्ष कर रहा हूं. अब तक किया होगा, उस पर मैं नहीं जाना चाहता. इस चुनाव में वह आपके (जनता) लिए नहीं, बल्कि परिवार के लिए संघर्ष कर रहे हैं." कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि छोटे राजनीतिक स्वार्थ के लिए किसी को भी गाली मत दीजिए. हनुमान बेनीवाल के लिए सारे नेता ही बेकार हो गए.
डोटासरा बोले- हमारे सहयोग से एमपी बने, भाषा को रखे मर्यादित
उन्होंने कहा कि हमारे सहयोग से आप एमपी बने, भाषा को मर्यादित रखे. हमारे किसी भी कार्यकर्ता, नेता या सदस्य के लिए अपशब्द नहीं बोले. मुझे बेहद अफसोस होने लगा, जब उन्होंने दिव्या मदेरणा के लिए ऐसी बात कही. डोटासरा ने कहा कि हमारे संस्कार ऐसे नहीं है, लेकिन हनुमान बेनीवाल के संस्कार ऐसे हैं कि हर बहन बेटी को गाली दो, हर व्यक्ति को गाली दो. अरे आप अपनी पार्टी के सुप्रीमो हो, अपनी पार्टी में चाहे जो करो, अपनी पार्टी की रीति-नीति को आगे बढ़ाओ. मर्जी आए जिसको टिकट दो, लेकिन हमारी बहन-बेटी को गाली दोगे तो बर्दाश्त नहीं करेंगे.
पता नहीं कौन से कॉलेज, स्कूल, विद्यालय में पढ़े हुए हैं- पीसीसी चीफ
पीसीसी चीफ ने कहा जब बेनीवाल से समझौता हुआ तो एक-एक कांग्रेस ने घर-घर जाकर वोट मांगे. तेजपाल मिर्धा के लिए इन्होंने शिकायत की तो एक सैकंड में बाहर का रास्ता दिखा दिया. वह हमारी ईमानदारी पर शक करते हैं. खुद तो कहते हो कि राजस्थान में समझौता नहीं है, फिर कांग्रेस ने टिकट घोषित कर दी तो कहते हैं कि गठबंधन तोड़ दिया. पता नहीं कौन से कॉलेज, स्कूल, विद्यालय में पढ़े हुए हैं.
आगामी चुनावों में भी नही होगा दोनों पार्टियों का गठबंधन
डोटासरा बोले कि हनुमान बेनीवाल इंडी गठबंधन के सम्मानित सांसद हैं, लेकिन हम राजस्थान में कांग्रेस को गिरवी नहीं रखेंगे. कांग्रेस का कार्यकर्ता जिंदा रहना चाहिए, कांग्रेस के कार्यकर्ता का सम्मान रहना चाहिए. वह 6 महीने तक कहते रहे कि चार सीट लूंगा, तीन लूंगा तो मैंने कहा कि एक भी नहीं देंगे, सीधा चुनाव लड़ो. आगामी पंचायती राज और नगर निकाय चुनाव में भी कोई गठबंधन नहीं होगा. कांग्रेस के लोग सारे चुनाव लड़ेंगे.
यह भी पढ़ेंः डोटासरा का 'गमछा डांस' बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती! कांग्रेस को मिली बढ़त तो बदल जाएगी राजस्थान की सियासी तस्वीर!