विज्ञापन

Air Pollution: प्रदूषण के मामले में दिल्ली ही नहीं, राजस्थान में भी बुरे हैं हालात; जयपुर और भिवाड़ी में AQI 300 पार

Rajasthan News: बूंदी (AQI 131), चित्तौड़गढ़ (AQI 114) और जोधपुर (AQI 141) में भी प्रदूषण का स्तर चिंताजनक है. हालांकि बांसवाड़ा AQI 100 में हवा की गुणवत्ता 'अच्छी' श्रेणी में है, जबकि डूंगरपुर (AQI 86) में हवा की गुणवत्ता 'संतोषजनक' श्रेणी में है.

Air Pollution: प्रदूषण के मामले में दिल्ली ही नहीं, राजस्थान में भी बुरे हैं हालात; जयपुर और भिवाड़ी में AQI 300 पार

Pollution in Rajasthan: अक्सर प्रदूषण की चर्चा होती है तो दिल्ली का जिक्र होता है. दिल्ली की हवा सर्दी के दिनों में काफी प्रदूषित हो जाती है. लेकिन सिर्फ दिल्ली ही नहीं, देश के कई राज्यों में हाल बुरा है. राजस्थान के कई शहर प्रदूषण की चपेट में हैं. शेखावाटी और पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में हवा बेहद खराब है. वहीं, राजधानी जयपुर में AQI 328 तक पहुंच चुका है. गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के अनुसार, भिवाड़ी में AQI 302 दर्ज किया गया है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. जबकि चूरू में AQI 247, दौसा में AQI 198 और धौलपुर AQI 218 दर्ज किया गया है. 

बूंदी, जोधपुर समेत कई शहरों में चिंताजनक स्थिति 

इन शहरों के अलावा, बूंदी (AQI 131), चित्तौड़गढ़ (AQI 114) और जोधपुर (AQI 141) में भी प्रदूषण का स्तर चिंताजनक है. हालांकि बांसवाड़ा AQI 100 में हवा की गुणवत्ता 'अच्छी' श्रेणी में है, जबकि डूंगरपुर (AQI 86) में हवा की गुणवत्ता 'संतोषजनक' श्रेणी में है.

दिल्ली में 328 तक पहुंचा AQI

गत वर्षों को देखें तो दीपावली के बाद दिल्ली की हवा काफी जहरीली हो जाती है और एक्यूआई 400 को पार कर जाता है, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है. आंखों में जलन की शिकायत होने लगती है. सीने में दर्द की शिकायत भी देखने को मिलती है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार शाम 4 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 328 अंक बना हुआ है, जो गंभीर श्रेणी में आता है. 

यह भी पढ़ेंः माउंट आबू में बढ़ी ठठुरन, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तरी राजस्थान में हवा हुई बेहद जहरीली

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close