विज्ञापन

Rajasthan: राजस्थान में दो दिन जन्म-मृत्यु और विवाह का नहीं होगा रजिस्ट्रेशन, जानें क्‍या है वजह 

Rajasthan:  राजस्‍थान में करीब 12 साल में पहचान पोर्टल पर 3 करोड़ से अधिक लोगों ने जन्म-मृत्यु और विवाह का रजिस्ट्रेशन किया. दो द‍िन रजिस्‍ट्रेशन पर ब्रेक रहेगा. 

Rajasthan: राजस्थान में दो दिन जन्म-मृत्यु और विवाह का नहीं होगा रजिस्ट्रेशन, जानें क्‍या है वजह 
राजस्थान में दो दिन जन्म-मृत्यु और विवाह का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा. फाइल फोटो.

Rajasthan: राजस्थान में दो दिन जन्म-मृत्यु और विवाह का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा. इसके पीछे की वजह 3 करोड़ लोगों का डाटा दूसरे पोर्टल पर माइग्रेट होना है. करीब 12 साल पुराने इस सर्वर का अपग्रेडेशन किया जा रहा है. इसके चलते 20 और 21 मार्च को काम बंद रहेगा. रजिस्ट्रेशन नहीं होने के अलावा सर्टिफिकेट भी डाऊनलोड नहीं हो पाएंगे. प्रदेश के सभी निकायों जन्म-मृत्यु और विवाह रजिस्ट्रेशन का कार्य पहचान पोर्टल पर होता है. यह काम 2013-14 में शुरू किया गया.

12 साल में 3 करोड़ लोगों का रज‍िस्‍ट्रेशन  

करीब 12 साल में पहचान पोर्टल पर 3 करोड़ से अधिक लोगों ने जन्म-मृत्यु और विवाह का रजिस्ट्रेशन किया गया. सर्वर पर कई नई सुविधाएं जोड़ने से पहचान पोर्टल के सर्वर पर डाटा का लोड बढ़ गया, जिससे थोड़ी परेशानियां आ रही थी. इसको देखते हुए राजस्थान सरकार के आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय जयपुर ने पहचान पोर्टल को तकनीकी अपग्रेडेशन करते हुए भामाशाह स्टेट डाटा सेंटर पर ट्रांसफर करने का निर्णय लिया. 

20 और 21 मार्च को रज‍िस्‍ट्रेशन बंंद रहेगा  

आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय जयपुर के संयुक्त शासन सचिव दिनेश सिंघवी ने प्रदेश के सभी जिला रजिस्ट्रार को संयुक्त और उप संयुक्त निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी और रजिस्ट्रार नगर निगम को भी पत्र लिखकर 20 और 21 मार्च को पहचान पोर्टल को भामाशाह स्टेट डाटा सेंटर पर डाटा ट्रांसफर करने के चलते जन्म-मृत्यु और विवाह के पंजीयन की सेवाएं बन्द रहने को लेकर सूचित किया है.

एक दिन में 13 हजार के करीब सर्टिफिकेट बनते हैं

पहचान पोर्टल पर प्रतिदिन करीब 13 हजार लोग जन्म-मृत्यु और विवाह के प्रमाण पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं. मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान में मंगलवार को कुल 13,506 जन्म, मृत्यु और विवाह के सर्टिफिकेट बने, इनमें जन्म प्रमाण पत्र- 8683, मृत्यु प्रमाण पत्र- 2634 और विवाह प्रमाण पत्र-2189 बने.

यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में आज पेश होगा कोचिंग सेंटर नियंत्रण बिल, बिना अनुमति बोरवेल पर भी लगेगी लगाम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close