विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2025

Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में आज पेश होगा कोचिंग सेंटर नियंत्रण बिल, 6 दिन के अवकाश के बाद फिर सदन की कार्यवाही शुरू

Rajasthan Assembly: राजस्‍थान के उप-मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा सदन में आज (19 मार्च) राजस्थान कोचिंग सेंटर नियंत्रण एवं विनियमन विधेयक 2025 सदन के पटल पर रखेंगे. 

Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में आज पेश होगा कोचिंग सेंटर नियंत्रण बिल, 6 दिन के अवकाश के बाद फिर सदन की कार्यवाही शुरू
होली की 6 दिन के अवकाश के बाद आज से फिर शुरू होगी सदन की कार्यवाही. राजस्‍थान व‍िधानसभा का फाइल फोटो.

Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आज से चौथे चरण में प्रवेश कर रहा है. सदन में आज (19 मार्च) राजस्थान कोचिंग सेंटर नियंत्रण एवं विनियमन विधेयक 2025 पेश किया जाएगा. ये विधेयक केबिनेट पहले ही पारित कर चुकी है. आज सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी, जिसमें उपमुख्यमंत्री डॉ. पीसी बैरवा से जुड़े उद्योग विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, जनजाति क्षेत्रीय विभाग, राजस्व विभाग, नगरीय विकास विभाग और ऊर्जा विभाग से संबंधित सवाल-जवाब होंगे. 

सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा होगी

इसके अलावा मंत्री कन्हैया लाल राजस्थान भूजल संरक्षण और प्रबंधन प्राधिकरण विधेयक 2024 को विचारार्थ प्रस्तुत करेंगे. दोनों विधेयक चर्चा के बाद पारित होने की संभावना है. इससे अलावा सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा होगी. विधायक बालमुकुंदाचार्य जयपुर शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़ी अनियमितताओं और कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे को सदन में उठाएंगे. वे इस मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे. 

सदन की मेज पर अधिसूचनाएं और वार्षिक प्रतिवेदन रखे जाएंगे

नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा को इस पर जवाब देना होगा. विधायक भीमराज भाटी नागौर शहर की ज्योति नगर कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का ध्यान आकर्षित करेंगे और समाधान की मांग करेंगे. सदन की मेज पर आज अधिसूचनाएं और वार्षिक प्रतिवेदन रखे जाएंगे.  ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर एक अधिसूचना सदन के पटल पर रखेंगे. मंत्री के.के. विश्नोई भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण का वार्षिक लेखा प्रतिवेदन पेश करेंगे. मंत्री जवाहर सिंह बेढम सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं दांडिक न्याय विश्वविद्यालय, जोधपुर का वार्षिक प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत करेंगे. 

एसीजेएम कोर्ट की स्थापना की मांग पर याचिका दाखिल करेंगी

विधायक डॉ. शिखा मील बराला हड़ौता चारा मंडी के टेंडर में अनियमितताओं की जांच की मांग पर याचिका दाखिल करेंगी. विधायक अर्जुन लाल नगर कपासन के ग्राम भादसौड़ा में तोड़ी गई पानी की टंकी के पुनर्निर्माण के लिए याचिका लगाएंगे. विधायक संजीव कुमार भादरा में PWD के अधिशाषी अभियंता का कार्यालय खोलने को लेकर याचिका पेश करेंगे. विधायक डॉ. रितु बनावत रूपवास में एडीजे और एसीजेएम कोर्ट की स्थापना की मांग पर याचिका दाखिल करेंगी. 

यह भी पढ़ें: ट्रेन में सो गए पुल‍िसकर्मी, हथकड़ी से हाथ निकालकर सजायाफ्ता कैदी फरार;  5 पुल‍िस वालों पर ग‍िरी गाज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close