विज्ञापन

Rajasthan: सरिस्का में टूरिस्ट जिप्सी के आगे से गुजरी बाघिन, शावकों के साथ एस टी-30 को देख रोमांचित हो उठे पर्यटक

Sariska: टाइगर झाड़ियों से निकलकर ट्रैक पर आया और ट्रैक से पार कर जंगल के दूसरी तरफ झाड़ियों में चला गया. इस नजारे को टूरिस्ट ने कैमरे में कैद किया.

Rajasthan: सरिस्का में टूरिस्ट जिप्सी के आगे से गुजरी बाघिन, शावकों के साथ एस टी-30 को देख रोमांचित हो उठे पर्यटक

Sariska Tiger Reserve video viral: अलवर के सरिस्का बाघ अभ्यारण्य में टाइगर की लगातार हो रही साइटिंग से पर्यटक आकर्षित हो रहे हैं. पर्यटकों को सबसे ज्यादा रोमांच तब मिलता है, जब बाघिन अपने शावकों के साथ दिखाई देती है. यहां आने वाले टूरिस्ट इसी यादगार पल की तलाश में रहते हैं. ऐसा ही नजारा, शनिवार (10 जनवरी) को दिखा. सरिस्का में बाघिन एस टी-30 अपने शावकों के साथ सड़क पार करती हुई दिखाई दी. यह दृश्य देख वहां मौजूद पर्यटक रोमांचित हो गए और इस वीडियो को कैमरे में कैद करने लगे. इन दिनों में वीकेंड के चलते भारी तादाद में पर्यटक आए हुए हैं. अनुमान के मुताबिक, शनिवार और रविवार को करीब 2 हजार लोग मौजूद रहते हैं.

सरिस्का के मुख्य गेट के पास भारी भीड़

वहीं, टाइगर का वीडियो वायरल होने के बाद पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा दिख रहा है. आसपास के क्षेत्रों से कई लोग यहां पहुंच रहे हैं. उम्मीद यही है कि सरिस्का भ्रमण में टाइगर की साइटिंग का लुत्फ उठा सके. दरअसल, सरिस्का में एंट्री के दो मुख्य गेट हैं. इसमें सरिस्का का मुख्य गेट जो अलवर-जयपुर रोड पर स्थित है. सबसे ज्यादा बाघों की साइटिंग भी इसी मुख्य गेट के आसपास हो रही है, इसलिए पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़ भी इसी गेट पर रहती है.

इधर, सरिस्का बाघ अभ्यारण में सफारी करने आए टूरिस्टों को काला कुआं वाटर पॉइंट पर टाइगर एसटी-21 युवराज नजर आया. टाइगर झाड़ियों से निकलकर ट्रैक पर आया और ट्रैक से पार कर जंगल के दूसरी तरफ झाड़ियों में चला गया. ट्रैक के दोनों तरफ सफारी करने वाले टूरिस्टों की जिप्सी मौजूद थी.  

पिछले 2 महीने से नजर आ रहे हैं बाघ-बाघिन

इन दिनों सरिस्का बाघ अभ्यारण में टाइगर और टाइग्रेस का कुनबा बढ़ने से लगातार टूरिस्टों की साइटिंग भी हो रही है. सरिस्का सदर रेंज में इन दिनों टाइगर एसटी 21 युवराज टाइगर, एसटी 2304 और बाघिन एसटी 9 की साइटिंग हो रही है. पिछले दो माह के दौरान, बाघ और बाघिन लगातार अपने शावकों के संग दिखाई दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः फर्जी मैरिज ब्यूरो खोल 150 करोड़ की ठगी, शादी के नाम पर हज़ारों लोगों को लगाया चूना
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close