विज्ञापन

Rajasthan: भारी जलस्तर बढ़ने पर जवाई बांध के खोले गए 7 गेट, जालोर प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan: प्रशासन ने कहा कि सुबह से ही जारी तेज बारिश के चलते नदी का जलस्तर और बढ़ने की आशंका है. जवाई में छोड़े गए पानी के साथ-साथ स्थानीय बरसाती नदियों के मिलने से बहाव और तेज हो सकता है.

Rajasthan: भारी जलस्तर बढ़ने पर जवाई बांध के खोले गए 7 गेट, जालोर प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
जवाई बांध के खोले गए गेट.

Jawai Dam: पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा बांध जवाई बांध शनिवार को 7 गेट खोल दिए गए. तीनों गेट से करीब 22 फीट पानी छोड़ा गया, जिससे जवाई नदी का बहाव तेज हो गया है. स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने जवाई नदी के तात्या गांव सहित कई निचले इलाकों को अलर्ट कर दिया है. जिला कलेक्टर एवं मंत्री जोगेश्वर गर्ग ने आमजन से अपील की है कि नदी किनारे कोई न जाए, सुरक्षित दूरी बनाए रखें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.

सुबह से ही जारी तेज बारिश के चलते नदी का जलस्तर और बढ़ने की आशंका है. जवाई में छोड़े गए पानी के साथ-साथ स्थानीय बरसाती नदियों के मिलने से बहाव और तेज हो सकता है. इससे निचले इलाकों के कई गांवों पर खतरा मंडरा रहा है.

इन गांवों के किया गया अलर्ट 

रसियावास, आहोर, सेदरिया, पचावना, अगवरी, गुड़ा बलोतान, गंगावा, दयालपुरा, चरली, आहोर, साकाड़ी, सजाना, उम्मेदाबाद, सरल, ओडवाड़ा, सायला, रेवल, तुरा, आसना, बोरवाड़ा, वामन, घुमाडिया, पान्ता, मोरसीया, नातीवाली, वामल, इवाड़ा, हेमा गुडा, गोसाना, चितलावा, जूनीबाली, गलीफा, टाम्बी, आगरी आदि.

जालौर जिला कलेक्टर प्रदीप के गवाड़े व मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने सभी को सतर्क अलर्ट रहने के लिए निर्देश दिए गए हालांकि प्रशासन को भी अलर्ट मोड पर रख दिया गया है.

यह भी पढ़ें- रिश्ता टूटा, परिवार टूटा और टूट गया SI बनने का सपना, ट्रेनी दरोगा बोली- इससे अच्छा तो मेरी भ्रूण हत्या हो जाती

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close