विज्ञापन

राजस्थान में तेज रफ्तार ट्रेन ने 20 गायों को रौंदा, पटरी पर बिछ गई लाशें, कौवे-कुत्ते नोच रहे शव

राजस्थान के भरतपुर में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. रुदावल थाना क्षेत्र में आगरा से बयाना जा रही एक तेज रफ्तार ट्रेन ने पटरी पर खड़े 20 गायों के झुंड को रौंद दिया.

राजस्थान में तेज रफ्तार ट्रेन ने 20 गायों को रौंदा, पटरी पर बिछ गई लाशें, कौवे-कुत्ते नोच रहे शव
भरतपुर में ट्रेन की चपेट में आने से 20 गायों के उड़े परखच्चे, मंजर देख दहल गए लोग
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले से एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई है. यहां रुदावल थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से करीब 20 गायों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब गायों का एक बड़ा झुंड रेलवे ट्रैक पर खड़ा था और ट्रेन उन्हें रौंदती हुई निकल गई.

सुबह का वक्त और बिछ गई लाशें

स्थानीय निवासी हेम सिंह कुशवाहा के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच की है. आगरा की ओर से एक ट्रेन बयाना की तरफ जा रही थी. नगला तुला और बंसी पहाड़पुर के बीच 'चुरारी डांग' के पास अंधेरे में गायों का झुंड ट्रैक पर खड़ा था. ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि झुंड में मौजूद सभी गायें इसकी चपेट में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

रेलवे कर्मचारियों ने हटवाया शव

हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर गायों के शव क्षत-विक्षत हालत में बिखर गए. सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद मृत गायों को ट्रैक से हटाकर रास्ता साफ कराया. फिलहाल रेलवे के उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है और अधिकारियों के पहुंचने के बाद मृत गोवंश को दफनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

'खेतों से भगाया, पटरी पर मिली मौत'

इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है. लोगों का कहना है कि बेसहारा गोवंश किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं, इसलिए उन्हें खेतों से भगा दिया जाता है. खेतों से भगाए जाने के बाद ये गायें रेलवे ट्रैक के पास ही ठिकाना बना लेती हैं, जो उनकी मौत का कारण बन रहा है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इन बेसहारा पशुओं को तत्काल गौशालाओं में शिफ्ट किया जाए ताकि भविष्य में ऐसे खौफनाक हादसे दोबारा न हों.

रेलवे अधिकारियों ने क्या बताया?

बंध बारेठा के रेलवे मास्टर फतेह सिंह ने NDTV राजस्थान को बताया, 'जिस जगह हादसा हुआ है वो हमारे कंट्रोल क्षेत्र में है, लेकिन मैं अभी मौके पर नहीं पहुंचा हूं. वहां जाकर ही स्थिति का पता लगेगा.' फोन पर बातचीत में जब संवाददाता ने उनसे पूछा कि कितनी गाय जख्मी है या कितनी की मौत हुई है, इसके अलावा जो मृत गाय हैं उनको कुत्ते नोच रहे हैं? तो जवाब में उन्होंने कहा कि यह चीफ इंजीनियर का है काम है. मेरा काम तो सिर्फ ट्रेन को चलवाना है.

ये भी पढ़ें:- जयपुर ऑडी हादसा: कांस्टेबल मुकेश रणवा समेत 7 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी दिनेश को फरार कराने की रची थी साजिश

LIVE TV 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close