विज्ञापन

Vinita Suicide Case: कश्‍मीरी लड़की के ल‍िए पत्‍नी को मार डाला,  एक साल पहले बेटी की भी हो गई थी मौत 

Vinita Suicide Case: राजस्‍थान के उदयपुर की व‍िनीता के पर‍िजनों ने बताया क‍ि बेटी के शरीर पर चोट के न‍िशान थे. उन्होंने व‍िनीता की मौत का जिम्‍मेदार उसके पत‍ि को ही ठहराया है.  

Vinita Suicide Case: कश्‍मीरी लड़की के ल‍िए पत्‍नी को मार डाला,  एक साल पहले बेटी की भी हो गई थी मौत 
उद‍यपुर की व‍िनीता की ह‍िमांशु से 2017 में शादी हुई थी. व‍िनीता की पुणे में मौत हो गई. पर‍िजनों ने पत‍ि पर हत्‍या का आरोप लगाया है.

Vinita Suicide Case: उदयपुर की व‍िनीता की पुणे ने 25 फरवरी को संदिग्ध पर‍िस्‍थत‍ियों में मौत हो गई थी. अब मामले में नया मोड़ सामने आया है. मृतक महिला के माता-पिता ने दामाद को ही बेटी की मौत का जिम्मेदार बताया है. विनीता जैन का पुणे में 25 फरवरी को शव मिला था. प्राथमिक रूप से पुलिस ने इसे आत्महत्या माना. लेकिन, परिजनों का आरोप है कि बेटी के शरीर पर चोट के निशान थे, और मौत के वक्त पति पास ही था. यह भी आरोप लगाया कि एक साल पहले विनीता की बेटी की मौत का जिम्मेदार भी उसका पति ही है.

व‍िनीता के प‍िता ने थाने में दी तहरीर 

उदयपुर निवासी विनीता के पिता हेमंत जैन ने बेटी के पति पर हत्या की आशंका जताते हुए पुणे के सांगवी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी. उन्होंने बताया कि हिमांशु उदयपुर के सीख कॉलोनी, सेक्टर-11 का निवासी है. बेटी की 2017 में ह‍िमांशु से शादी की थी, जिसके बाद से ही दोनों पुणे में नौकरी कर रहे थे. 11 फरवरी 2023 ने विनीता ने बेटी को जन्म दिया. 11 महीने बाद बेड से गिरकर मौत हुई. हिमांशु आईटी कंपनी ने काम करता है. 25 फरवरी सुबह 9 बजे जानकारी मिली कि बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 

आरोप- व‍िनीता के पत‍ि का कई मह‍िलाओं से अफेयर 

पिता ने आरोप लगाए कि जब बेटी की मौत हुई, हिमांशु जैन उस वक्त मौके पर ही मौजूद था. हिमांशु जैन का कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध चल रहा था, जिसकी जानकारी विनीता को थी, और इसी वजह से दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे. विनिता के परिजनों का ये भी आरोप है कि हिमांशु ने विनिता की हत्या करके पूरी घटना को आत्महत्या का रूप दे दिया. जबकि, मौके पर मिले साक्ष्यों और हिमांशु की हरकतों से प्रतीत होता है कि उसने हत्या कर दी. उसका एक कश्मीर की रहने वाली युवती से भी संबंध था. विनीता ने खुद दोनों के परिजनों को यह बात बताई थी. बाद में हिमांशु और उनके परिजनों ने विनीता के परिजनों को आश्वस्त किया था कि हिमांशु आगे से ऐसी गलती नहीं करेगा. बावजूद इसके हिमांशु अपनी आदतों से बाज नहीं आया.

व‍िनीता को पत‍ि करता था परेशान 

पिता का आरोप है कि हिमांशु विनीता को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़‍ित करता रहा. झगड़ा होने पर विनीता के साथ मारपीट भी करता था. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है. जबकि, उसके पास मिली एक चिट्टी हिमांशु ने ही लिखी है, इसके अलावा विनीता की एक बेटी की एक साल पूर्व मौत हो गई इसका जिम्मेदार भी हिमांशु ही है. 

यह भी पढ़ें:  87 लाख ठगने का था टारगेट, 75 हजार सैलरी का ऑफर; लक्ष्‍य पूरा नहीं होने पर देते थे इलेक्‍ट्रिक शॉक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close