Weather toaday in Rajasthan: उत्तर भारत से चल रही बफीर्ली हवा से तापमान में लगातार धीरे-धीरे गिरावट हो रही है. इसी के चलते राजस्थान में न्यूनतम पारे में लगातार नीचे आ रहा है. हालात यह है कि सीकर के माउंट आबू में सफेद बर्फ की चादर बिछने लगी है. पारा जमाव बिंदु यानी शून्य डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इसी के असर से आसपास के इलाकों में भी शीतलहर के चलने से लोग घरों के बाहर अलाव जलाकर सर्दी से बचने के जुगाड़ करने लगे है. सुबह और रात ठंड बढ़ने से फसलों पर भी इसका असर नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने मौसम शुष्क बने रहने और कड़ाके की सर्दी से कोई राहत नहीं मिलने की संभावना व्यक्त की है.
फतेहपुर लगातार बना रहा ठंडा
मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा रहा लेकिन सर्दी के असर में बढ़ोतरी दर्ज की गई. कई जिलों में देर रात और अल सुबह घने कोहरे का असर भी देखा गया. वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान 5.0 से 13.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. जो कि सामान्य से लगभग 3-4 डिग्री कम है. तापमान की बात करें तो मंगलवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 32.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
https://t.co/7HB468KQE8
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) November 14, 2025
राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने तथा तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है | दिनांक 14.11.2025 से 16.11.2025 तक सीकर व टोंक जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है|@moesgoi @RWFC_ND @IMDWeather
इन जिलों में रहा न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 10.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 8.9 डिग्री, अलवर में 8.6 डिग्री, जयपुर में 12.4 डिग्री, पिलानी में 8.8 डिग्री, सीकर में 6.8 डिग्री, कोटा में 10.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.3 डिग्री, बाड़मेर में 13.8 डिग्री, जैसलमेर में 13.2 डिग्री, जोधपुर में 10.2 डिग्री, बीकानेर में 11.5 डिग्री, चूरू में 8.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 11.0 डिग्री, नागौर में 5.5 डिग्री, जालौर में 7.2 डिग्री, सिरोही में 7.1 डिग्री, करोली में 8.2 डिग्री और दौसा में 7.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
पांच दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क
राज्य में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने और कड़ाके की सर्दी से कोई राहत नहीं मिलने की संभावना व्यक्त की गई है. जिससे राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर न्यूनतम तापमान 7°C से 10°C के बीच दर्ज होने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें: खाटूश्यामजी को दान में मिले 8 करोड़ रुपये से बनेगा सरकारी स्कूल, राजस्थान में साइन हुआ MoU